Advertisment

उज्जैन में आस्था के साथ खिलवाड़: महाकाल लिखे निकर-लोअर पर एक्शन, बेचने वालों पर भी होगी कार्रवाई; जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्‍जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उज्‍जैन में एक बार फिर भक्‍तों

author-image
Aman jain
Madhya Pradesh Ujjain News

Madhya Pradesh Ujjain News

Madhya Pradesh Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्‍जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उज्‍जैन में एक बार फिर भक्‍तों की आस्‍था के साथ खिलवाड़ देखने को मिला है। महाकाल लिखे या प्रिंट किए निकर और लोअर पहने वाले लोगों की एंट्री पर बैन लगाने की बात सामने आई है। अब मंदिर प्रशासन ने ऐसे लोअर और निकल बेचने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है। आपको बता दें इससे पहले भी महाकाल की नगरी में लिखी और प्रिंट की गई टी शर्ट पर भी बड़ा एक्‍शन लिया गया था।

Advertisment

महाकाल लिखी निकर-लोअर पहनने वालों की एंट्री बैन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महाकाल मंदिर में महाकाल लिखी निकर-लोअर पहनने वाले लोगों पर बैन लगा दिया गया है। आमतौर पर धार्मिक नगरियों में और मंदिर के आस पास भगवान के नाम और फोटो वाले टीशर्ट, लोअर-निकर ज्‍यादा देखने को मिलते हैं। ऐसे में अब महाकाल और त्रिपुंड वाली निकलर और लोअर पहनने वालों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824310364818850078

बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

उज्‍जैन में हजारो की संख्‍या में ऐसे दुकानदार हैं जो नाम लिखी टीशर्ट, निकर-लोअर को बेचते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब से ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जा सकती है। नगर निगम ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई कर सकता है। आम तौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि भक्‍त उज्‍जैन आने के बाद सबसे पहले ऐसे कपड़े खरीदते हैं और पहन कर दर्शन करने जाते हैं, फोटो, वीडियो और सबसे ज्‍यादा रील बनाते हैं। महाकाल भक्‍तों की मानें तो ऐसा करने से भगवान का अपमान हो रहा है।

खबर अपडेट की जा रही है...........

यही भी पढ़ें-Elon Musk के साथ Donald Trump का AI Dance Video वायरल: 116 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो, आप भी देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Advertisment
मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश समाचार MP news madhya pradesh news mp hindi news madhya pradesh news in hindi madhya pradesh news today ujjain mahakal mandir ujjain news ujjain mahakal ujjain mahakaleshwar mandir Baba Mahakal Ujjain ujjain mahakal photo baba mahakal bhasm aarti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें