मुरैना। प्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई की है। यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध कब्जे की जमीन पर बने मकान को जमींदोज कर दिया है। बता दें कि यहां कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। हालांकि अतिक्रमण हटाते समय किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। अतिक्रमण दस्ते से पहले ही कब्जेधारियों को प्रशासन ने नोटिस भेजकर खाली करने का सुझाव दिया था।
जोरा तहसील के मजरा गांव का मामला
मुरैना जिले की जोरा तहसील में आने वाला मजरा गांव में बने भूमाफिया के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। यहां डीसी बी कार्थिकेयन और एसपी सुनील कुमार पांडे के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। अनुभागीय अधिकारी नीरज शर्मा की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। यहां पर तहसीलदार कल्पना शर्मा भी मौजूद रहीं। यहां गांव के भू माफियाओं ने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 52 पर अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल और मकान बनाया गया था। इसको लेकर प्रशासन द्वारा पहले अतिक्रमणकारियों को सामान हटाने का नोटिस दिया गया था। इसको बाद भी माफियाओं ने जमीन खाली नहीं की थी। अब प्रशासन ने यहां बने अतिक्रमण पर जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया है।