Advertisment

Police Action: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ का अवैध कब्जे वाला घर किया जमींदोज

Police Action: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ का अवैध कब्जे वाला घर किया जमींदोज action-taken-against-mafia-illegal-possession-of-one-crore-land

author-image
Bansal News
Police Action: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, एक करोड़ का अवैध कब्जे वाला घर किया जमींदोज

मुरैना। प्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई की है। यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध कब्जे की जमीन पर बने मकान को जमींदोज कर दिया है। बता दें कि यहां कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। हालांकि अतिक्रमण हटाते समय किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। अतिक्रमण दस्ते से पहले ही कब्जेधारियों को प्रशासन ने नोटिस भेजकर खाली करने का सुझाव दिया था।

Advertisment

जोरा तहसील के मजरा गांव का मामला
मुरैना जिले की जोरा तहसील में आने वाला मजरा गांव में बने भूमाफिया के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। यहां डीसी बी कार्थिकेयन और एसपी सुनील कुमार पांडे के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। अनुभागीय अधिकारी नीरज शर्मा की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। यहां पर तहसीलदार कल्पना शर्मा भी मौजूद रहीं। यहां गांव के भू माफियाओं ने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 52 पर अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल और मकान बनाया गया था। इसको लेकर प्रशासन द्वारा पहले अतिक्रमणकारियों को सामान हटाने का नोटिस दिया गया था। इसको बाद भी माफियाओं ने जमीन खाली नहीं की थी। अब प्रशासन ने यहां बने अतिक्रमण पर जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया है।

Bansal News CG Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansalnews Bhopal breaking news MP Bansal News MP CG bhopal atikraman murena prashasan Bansal Group bansal mp atikraman dasta atikraman on sarkari jamin avaidh kabja bhumafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें