भिवानी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

भिवानी (हरियाणा), 30 दिसंबर (भाषा) यहां नगर योजनाकार की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो कालोनियों में लगभग दस एकड़ जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया।
नगर योजनाकार धर्मबीर खत्री ने बताया कि यहां पर लगभग दस एकड़ जमीन पर हुए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण की अनुमति नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध कॉलोनी में जमीन की खरीद-फरोख्त न करें और न ही किसी प्रकार का निर्माण करें।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र
Share This