उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने मंगलवार को 10 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पर 50- 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से ग्रैप लागू किया जा चुका है। इसकी अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
पाया गया कि गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के पास इकोटेक-तीन के उद्योग केंद्र खंड मे सात रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, वहां निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी। उन्होंने बताया कि इन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक पैकेजिंग कंपनी और निर्माण सामग्री की दो दुकानों पर भी 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:
Newsclick Raids: ‘Newsclick’ के संस्थापक और एचआर प्रमुख गिरफ्तार, जानें क्या हैं आरोप?
Liquor Policy Scam: AAP सांसद संजय सिंह के घर ED का छापा, शराब घोटाले के चार्जशीट में है नाम
Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता
India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका