Advertisment

भोपाल में भूजल बोर्ड के अफसर का सामान बाहर फेंका: ट्रांसफर होने पर भी सरकारी आवास नहीं कर रहे थे खाली, हंगामा

Action on Officer Bhopal: भोपाल में केंद्रीय भूजल बोर्ड अफसर ने सरकारी घर खाली कराने पर हंगामा कर दिया। वे इस कार्रवाई से नाराज थे, उनका 6 महीने पहले तबादला हो गया था

author-image
BP Shrivastava
Action on Officer Bhopal

Action on Officer Bhopal: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Ground Water Board) में पदस्थ योगेंद्र बाबू शर्मा का सामान सोमवार, 3 फरवरी को उनके सरकारी आवास से जबरन बाहर निकाल दिया गया। योगेंद्र शर्मा पर आरोप है कि वे तबादले के छह महीने बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे थे। शर्मा आयकर कॉलोनी स्थित सरकारी आवासीय परिसर में फैमिली के साथ रह रहे थे।

Advertisment

भूजल बोर्ड के अधिकारी ने बदले की कार्रवाई बताया

केंद्रीय भूजल बोर्ड के अधिकारी योगेंद्र बाबू शर्मा ने इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताया और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से दखल की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसकी सजा भगवान देंगे। केंद्रीय जल आयोग के तहत केंद्रीय भू जल बोर्ड में योगेंद्र बाबू शर्मा कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।

अधिकारी ने वीडियो बनाया, कहा-कोर्ट के आदेश की अवहेना

शर्मा ने अपने घर से सामान बाहर निकाले जाने का एक वीडियो भी बनाया है और इसे कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया। उन्होंने कहा कि संजीव जैन नाम के अधिकारी ने जानबूझकर उनका सामान बाहर फेंकवाया। यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।

दिल्ली से आए अफसरों टीम ने कराई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आई अधिकारियों की एक टीम ने शर्मा का सामान बाहर निकालने का आदेश दिया था। उनका तबादला छह महीने पहले छत्तीसगढ़ किया गया था, लेकिन उन्होंने सरकारी आवास खाली नहीं किया था। दिल्ली से आए दो अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: असम से आए युवक की संदिग्ध मौत: 13 साल की बेटी को डांस ऑडिशन के लिए भोापाल लाए थे, 30 जनवरी से थे गायब, इलाज के दौरान मौत

'बाहर पड़े सामान की जिम्मेदारी अफसरों की'

योगेंद्र बाबू शर्मा ने इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिस तरह उनका सामान बाहर फेंका गया और तोड़-फोड़ की गई, इसकी सजा उन्हें भगवान देंगे। उन्होंने कहा कि ये बदले की कार्रवाई 2013 के एक मामले की जांच के बाद की जा रही है, जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई की थी। शर्मा ने यह भी कहा कि अब उनका सामान बाहर पड़ा रहेगा और इसके जिम्मेदार वही अधिकारी होंगे।

MP टॉपर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी: CM 5 फरवरी को देंगे तोहफा, इतने छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि, छात्राओं को स्कूटी

Advertisment

MP Laptop-Scooty Scheme

MP Laptop-Scooty Scheme: मध्यप्रदेश के टॉपर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 12वीं क्लास से टॉपर्स स्टूडेंट्स को 3 फरवरी को लैपटॉप-स्कूटी दी जाएगी। कार्यक्रम राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित किया जाएगा जानकारी के मुताबिक साल 2024 में 12वीं क्लास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सीएम मोहन यादव बड़ा इनाम देने वाले हैं। कार्यक्रम में करीब 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी तथा लगभग 5 हजार छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। राज्य सरकार इस पर करीब 225 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Action on Officer Bhopal Central Ground Water Board Officer Bhopal Government House Income Tax Colony
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें