Advertisment

DGCA: एयर विस्तारा पर एक्शन, DGCA ने लगाया 70 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

DGCA: एयर विस्तारा पर एक्शन, DGCA ने लगाया 70 लाख का जुर्माना, जानिए वजह DGCA: Action on Air Vistara, DGCA imposed a fine of 70 lakhs, know the reason

author-image
Bansal News
DGCA: एयर विस्तारा पर एक्शन, DGCA ने लगाया 70 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

DGCA: सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने एयर विस्तारा पर बड़ा एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइन कंपनी पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयर विस्तारा के ऊपर न्यूनतम उड़ानों का संचालन न करने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

डीजीसीए देश में न्यूनतम उड़ानों की संख्या को लेकर एयरलाइंस पर पैनी नजर बनाए हुए है। जानकार के अनुसार, एयर विस्तारा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Areas) में जितनी न्यूनतम उड़ाने चलाई जानी चाहिए थीं, उससे कम उड़ाने चलाई है। यही वजह है कि DGCA ने कंपनी पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

एयरलाइन पहले ही भर चुकी है जुर्माना

बता दें कि विस्तारा पर पिछले साल अक्टूबर में भी नियमों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन पहले ही जुर्माना भर चुकी है। इस मामले पर विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा पिछले कई सालों से रूट डिस्पर्सल गाइडलाइंस (आरडीजी) का पूरी तरह से पालन कर रही है।

Advertisment

एयर इंडिया पर भी लग चुका है जुर्माना

बताते चलें कि इससे पहले DGCA ने एयर इंडिया (Air Inida) पर भी 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना एयर इंडिया के यात्री द्वारा महिला से बदसलूकी मामले के लिए लगाया गया था।

vistara flight dgca Northeast airline company air vistara
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें