/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/KANGANA-RANAUT-2.webp)
हाइलाइट्स
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला पर एक्शन
CISF जवान कुलविंदर कौर का हुआ तबादल
सस्पेंशन पर चल रही थीं CISF जवान
Kangana Ranaut slap row: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला पर एक्शन लिया गया है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) का तबादला कर दिया गया है। कुलविंदर का तबादला चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बैंगलुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) सस्पेंशन पर चल रही हैं और उनके खिलाफ अभी जांच जारी है।
पहले ही सस्पेंड हो चुकी हैं कुलविंदर
बता दें कि CISF की महिला जवान कुलविंदर सिंह (Kulwinder Kaur) को इस थप्पड़ कांड के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। 6 जून को कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब तक उन्हें बहाल नहीं किया गया है।
सस्पेंशन के बाद कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) के खिलाफ जांच भी शुरू की गई थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में कुलविंदर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं।
एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़
CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) ने 6 जून को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारा था। उस समय कंगना दिल्ली की फ्लाइट में बैठने जा रहीं थीं।
[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1720008132621.mp4"][/video]
इसके बाद से हड़कंप मच गया था। इसके कुछ समय बाद इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया था। उसके बाद कुलविंदर कौर का एक बयान भी सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
कंगना के बयान से आहत थी महिला
इस वीडियो कुलविंदर (Kulwinder Kaur) कहती हुई नजर आईं थीं कि कंगना (Kangana Ranaut) के किसान आंदोलन पर दिए गए एक बयान से वे आहत हैं। कुलविंदर ने कहा था- इस आंदोलन में कंगना ने महिलाओं पर एक बयान दिया था, जिसमें उनकी मां भी मौजूद थी।
दरअसल, साल 2021 में कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि आंदोलन में शामिल महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने आती हैं।
[video width="364" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1720007851351.mp4"][/video]
इस वायरल वीडियो में कुलविंदर (Kulwinder Kaur) ने कहा था- "कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं वहां आंदोलन में बैठी थीं, क्या ये बैठेंगी वहां जाकर, मेरी मां बैठी थी वहां"
इस थप्पड़ कांड के बाद कंगना (Kangana Ranaut) बहुत नाराज नजर आईं। एयरपोर्ट पर उनकी CISF जवान से बहस भी हुई। हालांकि, उसके बाद कंगना अपनी फ्लाइट में तय समय पर सवार हो गई थीं।
कंगना ने वीडियो किया जारी
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1798697545201569904
इसके बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि- 'नमस्ते दोस्तों मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों के काफी फोन आ रहे हैं। मैं सबसे पहले ये कहना चाहूंगी कि मैं सुरक्षित हूं।
आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी के दौरान हुआ। मैं जैसे ही वहां से निकली तो दूसरे कैबिन में जो CISF की महिला जवान थीं, उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगीं।'
ये भी पढ़ें...Salman Khan: एटली की एक नहीं दो फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान! फिल्म का पोस्टर जारी
Bigg Boss OTT 3: शिवानी के सिर में पड़े जुएं, बिग बॉस ने भिजवाया शैंपू, घरवालों ने बनाया मजाक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें