Advertisment

MP News: चोरों की करतूत, स्कूल में पहले तो चोरियां की फिर खेला जुआ, स्कूल प्राचार्य ने थाने में की शिकायत

जिले में एक अजीबो गरीब मामला जंहा स्कूल में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने पहले तो चोरियां की फिर जुआ खेला, और इतने से भी मन नही भरा तो।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: चोरों की करतूत, स्कूल में पहले तो चोरियां की फिर खेला जुआ, स्कूल प्राचार्य ने थाने में की शिकायत

शहडोल। जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जंहा स्कूल में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने पहले तो चोरियां की फिर जुआ खेला, और इतने से भी मन नही भरा तो। क्लास रूम में रखे बोर्ड पर गालियां लिखकर स्कूल बंद करने की धमकी दे डाली। इस मामले की स्कूल के प्राचार्य ने थाने में शिकायत की है। अमलाई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Advertisment

बोर्ड पर गाली गलौच लिखकर धमकी दी

स्कूल के प्रचार्य का कहना है कि स्कूल में चोरी के नियत से घुसे चोरों ने उनके स्कूल का काफी नुकसान पहुचाया है। गंदी हरकते भी की है। बोर्ड पर गाली गलौच लिखकर धमकी दी गई है ,साथ ही स्कूल में आग लगाने का भी प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी

भोपाल। एक बार फिर से गाड़ी संख्या 20173 वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। नर्मदापुरम स्टेशन के पर अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। इस घटना से वंदे भारत के कोच में लगे कांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद ट्रेन को इटारसी में रोका गया था। बता दें कि भोपाल से

देर रात परायच रेत खदान पर छापामार कार्रवाई

भिंड। जिले में अवैध रोकने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम अब देर रात परायच रेत खदान पर छापामार कार्रवाई की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 20 से ज्यादा रेत से भरे डंपरों को जब्त किया है। बात दें कि यह कार्रवाई जिला कलेक्ट्रर और एसपी के निर्देश पर हुई है।

Advertisment

रजाई और गद्दों भरे गोदाम में लगी आग

ग्वालियर। जिले के अवाड़ पुरा इलाके में आगजनी की घटना हो गई। यहां एक रजाई और गद्दों से भरे गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

बता दें कि जिस जगह आग लगी उसके ऊपर बने फ्लोर पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मजदूर भी सो रहे थें। रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

टैंकर और ट्रैक्टर की भिड़ंत

भिंड। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक गंभीर दुर्घटना हो गई। टैंकर और ट्रैक्टर की भिड़ंत से ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद  आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने NH-719 पर एकत्रित होकर सड़क पर बैठ गए जिससे जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई। बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों को पुलिस ने सझाकर सड़क से हटाया।

Advertisment

राहतगढ़ में हुआ महाविद्यालय की कक्षाओं का लोकार्पण

सागर। राहतगढ़ के बेटे-बेटियों को पढ़ने के लिए अब सागर नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ महाविद्यालय की कक्षाओं का लोकार्पण कर दिया है। इसके साथ ही राजस्व मंत्री ने 10 करोड़ के कामों का लोकार्पण भी किया है। अपने भाषण में मंत्री राजपूत ने कहा कि पहले की और अब की सुरखी विधानसभा में जमीन आसमान का अंतर है।

महाकाल लोक फेस 2 का लोकार्पण आज

उज्जैन। जिले में श्री महाकाल लोक का संवारने का काम लगातार चल रहा है। महाकाल लोक परिसर का विस्तार भी हो रहा है। दूसरे चरण के कई काम पूरे हो गए हैं जिनका लोकार्पण आज  शाम 7 बजे होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनिर्मित अन्नक्षेत्र का भी लोकार्पण करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए इस दिन दिवाली जैसे हर घर में दीप जलाए जाएंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आतिशबाजी रहेगी।दूसरे चरण के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें दूसरे चरण में महाकाल लोक को 778 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

Advertisment
MP news Gwalior News bhind news मप्र न्यूज ग्वालियर न्यूज़ Shahdol news भिंड न्यूज़ शहडोल न्यूज़ stone pelting on vande bharat Lok Face 2 MP Vande Bharat मप्र वंदे भारत लोक फेस 2 वंदे भारत पर पत्थरबाजी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें