हाइलाइट्स
-
पुलिस पर गोली चालाने वाला सिरफिरा अच्छू गिरफ्तार
-
29 अप्रैल को थाने में हेड कॉन्स्टेबल पर किया था फायर
-
शॉट एनकाउंटर में आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती
Satna Shot Encounter: मध्यप्रदेश के सतना में पुलिस थाने की बैरक में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने के आरोपी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अच्छू ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अच्छू के पैर में गोली लगी है। इस मुठभेड़ में एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देर रात ईंट भट्ठे के पास हुआ एनकाउंटर
जानकारी के अनुसार बदमाश अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। रात करीब ढाई बजे टिकुरी अकौना रोड के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के आसपास छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस टीम सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया। आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था, तभी ईंट भट्ठे के पास कुछ हरकत समझ में आई। चारों ओर से इस स्थल को घेरा गया। इसके बाद अचानक अच्छू सामने आया और पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर दागी गई, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल-बाल बच गए। खुद पर हमला होता देख एसएचओ ने जवाबी फायर दाग दिया। गोली अच्छू के पैर पर लगी और वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग कर उसे काबू में किया।
आरोपी अच्छू को अस्पताल में भर्ती कराया
आरोपी अच्छू को पकड़कर पुलिस उसे सीधे जिला अस्पताल ले गई। वहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूसरी तरफ, एसएचओ मिश्रा का भी मेडिकल चेकअप किया गया है। इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी भी मौजूद थे।
इस तरह की घेराबंदी
पुलिस को पता था कि इस सिरफिरे के पास दो कट्टे हैं। जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि आरोपी ईंट भट्ठे के पास छिपा है, उन्होंने उसे चारों ओर से घेर लिया। एक तरफ एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे और दूसरी तरफ रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी अपने दल के साथ घेराबंदी करने आए।
दहशत फैलाने की थी सनक
अच्छू गौतम पर दहशत फैलाने की सनक थी। इसी को लेकर वह गाहे-बगाहे अपराध भी करता रहा है। कुछ महीने पहले इसने बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पंप में पहुंच कर दहशत फैलाई थी। यहां हाथ में सिगरेट सुलगा कर पंप के नोजल से सैकड़ों लीटर पेट्रोल फर्श पर बहा दिया। पेट्रोल फैलाने के दौरान लगातार वह सिगरेट पी रहा था।
हेड कॉन्स्टेबल पर चलाई थी गोली

बताते हैं नशे का आदी हो चुका अच्छू को अपने घर परिवार की भी फिक्र नहीं करता है। नशे की हालत में उसने अपनी दादी के घर में आग लगा दी। जिससे पूरा सामान जला गया और डर कर दादी घर छोड़ कर चली गई। पुलिस कर्मी पर भी हमला उसने इसी सनक में तब किया था जब उससे जब्त की गई बाइक के चोरी के होने के संदेह पर थाने बुलाया गया था। तभी वह थाने पहुंचा था और हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग पर गोली चला दी थी।
Bhopal Sex Scandal: लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर, पिस्टल छीनने की कोशिश, पैर में लगी गोली
Bhopal Sex Scandal Farhan Khan Short Encounter: भोपाल सेक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। फरहान खान ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की। फरहान ने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की। झूमाझटकी में उसके पैर में गोली लगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…