Advertisment

Acharya Premiere: 29 सितंबर को एंड पिक्चर्स पर देखिए एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म, पढ़ें पूरी खबर

सिनेमा के एक जबर्दस्त अनुभव और धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि अत्याचार के खिलाफ युद्ध छेड़कर सबको इंसाफ दिलाने और अपने समाज को पाप से मुक्त करने आ रहे हैं आचार्य।

author-image
Bansal News
Acharya Premiere: 29 सितंबर को एंड पिक्चर्स पर देखिए एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म, पढ़ें पूरी खबर

Acharya Premiere: सिनेमा के एक जबर्दस्त अनुभव और धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि अत्याचार के खिलाफ युद्ध छेड़कर सबको इंसाफ दिलाने और अपने समाज को पाप से मुक्त करने आ रहे हैं आचार्य। जी हां, एंड पिक्चर्स पर इस दमदार कहानी का प्रीमियर होने जा रहा है! बगावत का नारा बुलंद करने वाली फिल्म ‘आचार्य’ एक नक्सली नेता आचार्य की कहानी है जो नेकी की जोखिम भरी राह चुनते हैं।

Advertisment

8 बजे होगी प्रसारित फिल्म

वो एक भ्रष्ट राजनेता के अत्याचार को खत्म करने और अपने सवालों के जवाब ढूंढने धर्मस्थली के पवित्र परिसर में शरण लेते हैं। इस फिल्म में इंसाफ की खातिर एक जबर्दस्त युद्ध होता है, जो सिर्फ राजनीतिक अत्याचार के खिलाफ नहीं बल्कि उन बुराइयों के खिलाफ भी है जो उनके पवित्र स्थान में घर बना चुकी हैं।

एंड पिक्चर्स पर 29 सितंबर को रात 8 बजे देखिए आचार्य और पता लगाइए कि क्या वे मंदिरों की अपनी नगरी को एक सत्ता के भूखे भ्रष्ट और धोखेबाज इंसान बसावा, जिसका रोल सोनू सूद ने निभाया है, से बचा पाते हैं या नहीं?

TV Premier

पिता और पुत्र की जोड़ी आएगी नजर

कोराटला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पिता और पुत्र - चिरंजीवी और रामचरण की जोड़ी है, जिनके साथ पूजा हेगड़े और सोनू सूद ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। आचार्य के शानदार एक्शन नंबर्स और कहानी कहने का खास अंदाज़ इस फिल्म को बेमिसाल बनाता है। एंड पिक्चर्स पर होने जा रहा आचार्य का बहुप्रतीक्षित प्रीमियर एक यादगार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1705840004617163089

जबर्दस्त परफॉर्मेंस आई नजर

इस फिल्म में साउथ सिनेमा के साम्राज्य के दो बेहतरीन एक्टर्स रामचरण और चिरंजीवी की जबर्दस्त परफॉर्मेंस है। स्क्रीन पर उनकी दमदार मौजूदगी और जोरदार एक्टिंग दर्शकों का दिल जीतने और उन्हें इस रोमांचक कहानी की गहराई में ले जाने के लिए तैयार है।

आचार्य में न सिर्फ उनका शानदार टैलेंट देखने को मिलता है बल्कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में उनके शानदार रुतबे को भी दर्शाती है। तो आप भी एक्शन, ड्रामा और इमोशन की इस रोमांचक सवारी के लिए कमर कस लीजिए, जहां ये दोनों दिग्गज फिल्म देखने का एक अद्भुत अनुभव जगाने पहली बार एक साथ आए हैं।

यादगार अनुभव के लिए हो जाइए तैयार

तो आप भी एंड पिक्चर्स पर आचार्य का प्रीमियर देखना ना भूलें जिसमें ऐसा धमाकेदार एक्शन है, जो शुरू से लेकर आखिरी तक आपको अपनी सीट से बांधे रखेगा। अपने कैलेंडर में शुक्रवार 29 सितंबर, रात 8 बजे की तारीख मुकर्रर कर लीजिए और एंड पिक्चर्स पर एक यादगार अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP News: महाकाल मंदिर परिसर में अचानक कूदे NSG कमांडो, ग्वालियर में पैर पसार रहा डेंगू, खुदाई के दौरान मिले प्राचीन परमार कालीन अवशेष

Disease ‘X’: जल्द आ सकता है कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस, जाएगी 5 करोड़ लोगों की जानें

October Grah Gochar 2023: अक्टूबर में ये ग्रह मचाएंगे उठा-पटक, इन 6 ग्रहों की बदलेगी चाल

Advertisment

Asian Games 2023: मेडल से चूकी भवानी देवी, तलवारबाजी में शानदार शुरूआत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हारी

Ganpati Festival: मुंबई में होने लगी बाप्पा की विदाई, उत्सव के सातवें दिन इतनी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

chiranjeevi picture Ramcharan Teja Acharya Premiere
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें