Advertisment

Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन गांव किए जायेंगे शिफ्ट, 5 साल बाद मिली मंजूरी

Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन और गांव को शिफ्ट करने की केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

author-image
Bansal news
Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन गांव किए जायेंगे शिफ्ट, 5 साल बाद मिली मंजूरी

Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन और गांव छिरहट्टा, बिरारपानी और तिलई डबरा को शिफ्ट करने की केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

Advertisment

अब इन गांवों की शिफ्टिंग में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा। 13 साल पहले 6 गांव शिफ्ट किए गए ​थे, तब यह अभयारण्य था। तीन गांव की शिफ्टिंग के बाद 16 और गांव जंगल के अंदर रह जाएंगे।

शिफ्ट की मिली मंजूरी

पांच साल पहले जब इन तीन गांव को अचानकमार टाइगर रिजर्व से बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, तब 133 परिवार थे। इन पांच सालों में परिवार और बढ़ गए हैं, इसलिए नए सिरे से सर्वे कर सूची बनाई जाएगी।

इसकी मंजूरी के लिए फिर से प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर वीआर नायर ने बताया कि तीन गांवों को शिफ्ट की मंजूरी मिल गई है।

Advertisment

यहां शिफ्ट होंगे ये गांव

तीन गांव को शिफ्ट करने के लिए लोरमी रेंज के सावंतपुर और भरतपुर की जमीन का चयन किया गया है। इनमें ग्राम तिलई डबरा के ग्रामीणों को सावंतपुर गांव की 126.500, बिरारपानी के ग्रामीणों को भरतपुर गांव की 119.389 और ग्राम छिरहट्‌टा के ग्रामीणों को भरतपुर गांव की 9.411 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने मकान और खेत के बदले में राशि की मांग की है। अगर राशि देने की मंजूरी मिलती है तो उन परिवार को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राजीव गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ने दी श्रद्धांजलि

Advertisment

Assembly Elections: महाराष्ट्र में दिसंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने किया दावा

Google Photos: यूजर्स को यादगार लम्हों को जीने का मिलेगा दुबारा मौका, जानें भारत में कब आएगा यह फीचर

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ डांस, लोगों ने कहा, “प्लीज बंद करो”

Advertisment
bilaspur news chattisgarh news Tiger Reserve achanakmar tiger reserve Achanakmar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें