Acer Aspire 7 Gaming Laptop: नया गेमिंस लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे यूजर्स के लिए भारत में एसर एक नया धांसू लैपटॉप लेकर आया गया है। इसे एसर ने एस्पायर 7 नाम दिया है। इस लैपटॉप में यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स मिल जाते हैं। खासकर गेमिंस के लिए कम बजट में शानदार लैपटॉप देख रहे लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, इस धांसू लैपटॉप की कीमत कंपनी ने 62 हजार रुपए से भी कम रखी है। साथ ही इस कीमत में कंपनी ने इसमें रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ वीडियो सीपीयू और बहुत से शानदार फीचर्स दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस 62 हजार से भी कम वाले लैपटॉप में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Acer Aspire 7 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
एसर के एस्पायर 7 में यूजर्स को 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसमें फुल HD Plus रिज़ॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जिसमें स्मूथ और इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। ग्राहकों को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए एसर ने इस लैपटॉप में एक फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया है, जिसमें एक डेडिकेटेड नंबर पैड भी मिलता है।
वहीं, इसमें कंपनी ने डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए हैं। जबकि वीडियो कॉल या मीटिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें 1 मेगापिक्सल का वेबकैम भी है। इस लैपटॉप का कुल वजन 1.99 किलोग्राम रहने वाला है।
लैपटॉप में मिलेंगे ये ऑप्शन
एसर कंपनी ने अपने इस नए गेमिंग लैपटॉप में 13th Gen का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया है। इसमें ग्राहकों को NVIDIA GeForce RTX 2050 GPU के साथ 4GB VRAM या GeForce RTX 3050 KS MEl 6GB VRAM चुनने का ऑप्शन मिल जाता है। इस धमाकेदार लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिल जाती है। वहीं, इस लैपटॉप में 54 Wh की बैटरी लगी हुई है, जिसके बारे में कंपनी ने यह दावा किया है कि इस लैपटॉप को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद यह 7 घंटे तक नॉन-स्टॉप चल सकता है। बता दें कि यह लैपटॉप विंडोज 11 OS के साथ आता है। एस्पायर 7 में आपको वाईफाई- 6, USB 3.2 टाइप-सी, टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई, ईथरनेट और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन इसमें मिल जाते हैं।
क्या रहेगी कीमत
Acer Aspire 7 के RTX 2050 मॉडल की कीमत को कंपनी ने 67,990 रुपए रखी है। वहीं, इसका RTX 3050 मॉडल को कंपनी ने 67,990 रुपए की कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है। इस शानदार गेमिंग लैपटॉप को ग्राहक ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट या फिर Acer की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसे स्टील ग्रे कलर में आसानी से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Swift CNG Launch: सुजुकी ने लॉन्च की CNG Swift, 32KM से ज्यादा देगी माइलेज; जाने कितनी रहेगी इस धांसू कार की कीमत
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर: कार और बाइक के बाद अब चालान पर भी मिलेगा डिस्काउंट! जानें कब तक उठा सकेंगे फायदा