Advertisment

200 से ज्यादा छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रो. मोहंती पर हुई FIR, दाखिला लेते ही छात्राओं पर डालने लगता था डोरे

200 से ज्यादा छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रो. मोहंती पर हुई FIR, दाखिला लेते ही छात्राओं पर डालने लगता था डोरे Accused of sexually abusing more than 200 girl students, Prof. FIR on Mohanty

author-image
govind Dubey
200 से ज्यादा छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी प्रो. मोहंती पर हुई FIR, दाखिला लेते ही छात्राओं पर डालने लगता था डोरे

भोपाल। राजधानी की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLIU) के प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दो छात्राओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट (IPC-354) का केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने प्रो. मोहंती पर दो अलग—अलग एफआईआर की हैं। 7 दिन तक हुई छात्राओं की काउंसिलिंग के बाद छात्राओं ने मोहंती पर मामला दर्ज कराया है।

Advertisment

स्टूडेंट्स बार एसोसिएशन से जुड़े छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर मोहंती का बीते बीस साल से गंभीर आरोपों के साथ नाता रहा हैं, छात्रों ने कहा कि प्रोफेसर मोहंती पर छेड़छाड़ व महंगे गिफ्ट लेकर अच्छे मार्क्स देने आरोप कई बार लगे हैं। साथ ही मोहंती अपने करीबियों को टेंडर गलत तरीकों से दिलवाते थे। उनका आरोप है कि मोहंती के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता तो उसका करियर खराब कर दिया जाता था। मोहंती फर्स्ट ईयर से ही छात्राओं पर डोरे डालने लग जाता है। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर मोहंती ने अब तक 200 से भी ज्यादा छात्राओं का शोषण किया है।

आरोपी मोहंती के खिलाफ डिजिटल सबूत

छात्रों का कहना है कि उनके पास बड़ी संख्या में प्रो. मोहंती के खिलाफ डिजिटल सबूत मौजूद हैं। कई छात्राओं ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल के सबूत भेजे हैं। ये सारे सबूत पुलिस को दे दिए गए हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें