Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने पांच हत्याओं के आरोपी बदमाश नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है आज सुबह तड़के 3 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था नईम पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था।
पांच लोगों का किया था मर्डर
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सुहेल गार्डन में एक घर में पांच लोगों का मर्डर किया गया था। नईम ने सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद वह उनके घर में ताला लगा कर फरार हो गया पुलिस ने बताया कि उन्हें 9 जनवरी को एक घर में एक दम्पत्ति और उनकी तीन बच्चियों के शव बरामद हुए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी।
पहचान छुपाने के लिए बदला कई बार भेष
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो मृतक का सौतेला भाई नईम का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर आया था। नईम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार भेष बदला और महाराष्ट्र तथा दिल्ली समेत कई जगहों पर घूमता रहा उसके खिलाफ इन राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज थे मेरठ पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी।
घेरा बंदी कर पुलिस ने पकड़ा
आज सुबह मेरठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नईम समर गार्डन इलाके में देखा गया है पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन नईम ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की,जिसमें नईम घायल हो गया.घायल होने की वजह से नईम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम एक शातिर अपराधी था और हत्या के इस जघन्य मामले से फरार था। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस एनकाउंटर के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है.पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किया है मामले की आगे की कर्रवाई की जा रही है।