Advertisment

Chhattisgarh Police Constable Suspend: आरक्षक बी अनिल राव को किया सस्पेंड, गांजा तस्कर से संबंध के लगे थे आरोप

Chhattisgarh Police Constable Suspend: आरक्षक बी अनिल राव को किया बर्खास्त, गांजा तस्कर से संबंध के लगे थे आरोप

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Police Constable Suspend

Chhattisgarh Police Constable Suspend

Chhattisgarh Police Constable Suspend: बिलासपुर में आरक्षक बी अनिल राव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस) एक्ट के एक आरोपी के साथ उनकी संलिप्तता के चलते की गई।

Advertisment

अनिल राव तखतपुर थाने में पदस्थ थे और उनकी गतिविधियों पर विभागीय (Chhattisgarh SP Action) जांच की गई थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि अनिल राव का संबंध एक ऐसे व्यक्ति से था, जो NDPS एक्ट के तहत आरोपित था।

इस तरह की संलिप्तता ने उनकी पेशेवर नैतिकता (CG Constable Suspend) पर सवाल खड़े कर दिए। विभागीय जांच के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP) ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की और आरक्षक को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur Online Fraud News: बिलासपुर में डॉक्टर से लाखों की ठगी, आरोपियों ने पार्सल में ड्रग्स मिलने का दिया झांसा

Advertisment

मोबाइल पर आरक्षक से हुई बातचीत 

सिविल लाइन पुलिस को 9 अप्रैल 2023 को सूचना मिली कि एक युवक बृहस्पति बाजार के पास गांजा बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मुकेश साहू को पकड़ा, जिसके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि मुकेश का संपर्क तखतपुर थाने के आरक्षक अनिल राव से था, जिनके बीच कई बार मोबाइल पर बातचीत हुई थी।

इस पर एसपी ने अनिल राव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। जांच में उनकी मिलीभगत (Chhattisgarh Police Constable Suspend) प्रमाणित होने पर एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

तस्करों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसपी 

एसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबारियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक गतिविधियों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए आम (Chhattisgarh Police Constable Suspend) लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। इसके साथ ही, उच्च आचरण और निष्ठा बनाए रखना भी आवश्यक है, और इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Nagar Nigam: लापरवाह अधिकारीयों पर रायपुर नगर निगम सख्त, गाड़ियों में लगेगा जीपीएस, फ़ील्ड वर्क होगा मॉनिटर

chhattisgarh news bilaspur news CG news बिलासपुर समाचार bilaspur hindi news bilaspur City News bilaspur news Hindi बिलासपुर शहर की खबरें बिलासपुर की खबरें Chhattisgarh Police Constable Suspend CG Police Constable Suspend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें