जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने 28 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर गणमान्य व्यक्तियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर बनाई गई अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील नेमा ने कहा कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के निवासी आरोपी राहुल गिरी ने मप्र के नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से यहां शास्त्री नगर इलाके के एक मकान में उस व्यक्ति का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि घर के बाहर चार पहिया वाहन मिला जिस पर ‘अतिरिक्त सचिव’ लिखी हुई प्लेट लगी थी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया और उसमें गणमान्य व्यक्तियों के साथ उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें पाई गईं। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति पर जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
अधिवक्ता के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट
जबलपुर। जिले में अधिवक्ता के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। जहां प्रेम नगर में रहन वाले अधिवक्ता पर पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की हमले में अधिवक्ता मयूर गुलाटी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। बताया जा रहा है कि पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर अधिवक्ता के साथ मारपीट की गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
Don 3 Teaser Video: कंफर्म ! रणवीर ही होगें डॉन 3 के नए डॉन, सामने आया फिल्म का नया टीजर
Asian Champions Trophy 2023: आज भिड़ेंगे भारत-पाक, देखें कब और कहाँ होगा मुकाबला
Gmail New Feature: Gmail के इस फीचर्स से अंग्रेजी लिखना होगा आसान, जानिए इस नए फीचर की पूरी जानकारी