Advertisment

MP News: बागरोद मंडी में किसानों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

ग्यारसपुर क्षेत्र के किसानों से कुछ लोगों ने गेहूं की खरीदी बाजार मूल्य और मंडी के दामों से ज्यादा में खरीदने की बात कही थी।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: बागरोद मंडी में किसानों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

विदिशा। जिले में किसानों के साथ ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल ग्यारसपुर क्षेत्र के किसानों से कुछ लोगों ने गेहूं की खरीदी बाजार मूल्य और मंडी के दामों से ज्यादा में खरीदने की बात कही थी।

Advertisment

जिससे किसान उनके झांसे में आ गए और करीब 39 किसानों ने उन्हें अपनी गेहूं की फसल बेच दी थी। लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो आरोपी भाग गए। जब किसानों को ठगी का अहसास हुआ। तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

 बागरोद मंडी में किसानों से ठगी

पिछले करीब 2 महीनों के दौरान त्योंदा थाना क्षेत्र के बागरोद कृषि उपज मंडी और ग्यारसपुर क्षेत्र के किसानों से कुछ बाहरी लोगों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किसानों से गेहूं की खरीदी बाजार मूल्य और मंडी के दामों से ज्यादा में कि जैसे किसान आसानी से उनके झांसे में आ गए तकरीबन 39 किसानों द्वारा उन्हें अपनी गेहूं की फसल बेची गई।

किसानों ने पुलिस में की शिकायत

लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो आरोपी भाग खड़े हुए करोड़ों रुपए की फसल के एवज में किसानों को उनके दाम नहीं मिले जब किसानों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने में इस बात की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई।

Advertisment

जिला स्तर पर पहुंचा टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की गई कोशिश स्थानीय व्यक्ति और कुछ बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिन से कड़ी पूछताछ की जा रही है। समीर यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर खरीदा गया गेहूं और राशि उनसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है ज्यादा से ज्यादा राशि वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती दौर में एक करोड़ 73 की ठगी की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें:

Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा

MP Weather Update: जबलपुर सहित इन जिलों में Heavy Rain का Red Alert, स्कूलों में छुट्टी, 5 अगस्त यही रहेगा मौसम का हाल

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Side Effects of WFH: क्या आप भी कई घंटों एक जगह बैठकर करते हैं काम, सेहत के लिए ऐसे होता है नुकसानदायक

Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग

Advertisment

MP news vidisha news मप्र न्यूज विदिशा न्यूज Bagrod Mandi fraud with farmers किसानों से ठगी बागरोद मंडी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें