Advertisment

MP News: 20 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार, EOW उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों धरा

MP News: एमपी के मंदसौर में उज्जैन EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी में पदस्थ अकाउंटेंट को 20 हजार की...

author-image
Bansal News
MP News: 20 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार, EOW उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों धरा

MP News: एमपी के मंदसौर में उज्जैन EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी में पदस्थ अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Advertisment

कृषि उपज मंडी के लेखापाल (अकाउंटेंट) हरीश कुमार वशिष्ठ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सफाईकर्मी ठेकेदार की 6 महीने की राशि को निकलवाने के बदले में 78 हजार रुपए की मांग कर रहा था। बुधवार को इसकी पहली किस्त 20 हजार रुपए लेते हुए हरीश कुमार EOW की टीम ने पकड़ लिया। ​​​​​​​

क्या है पूरा मामला?

​​​​​​​EOW डीएसपी अमित कुमार बट्टी ने जानकारी दी कि कृषि उपज मंडी की सब्जी मंडी की साफ-सफाई का ठेका पारस लाल राठौड़ प्रोप्राइटर वाल्मिकी कंस्ट्रक्शन ऑफ मंदसौर को जून 2023 में मंडी से स्वीकृत हुआ था।

संबंधित खबरें - Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म

Advertisment

इनके दो लाख रुपए निकलवाने के बदले हरीश 78 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसके बाद इसकी शिकायत कॉन्ट्रेक्टर के बेटे रवि ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन से की थी। मामले में बुधवार को EOW की टीम ने आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पैसे जारी करने के बदले हर महीने 20 हजार

इसी के साथ रवि राठौर ने बताया कि आरोपी हरीश उनके लगभग 2 लाख रुपयों को 6 महीने से जारी नहीं कर रहा था। इनको रिलीज करने के बदले वह 78 हजार रुपयों की मांग कर रहा था। हरीश की मांग हर महीने के पैसे जारी करने के बदले 20 हजार की थी।

अब तक जारी हुई राशि के बदले उसके 78 हजार की रिश्वत बन रही थी। इसीलिए उसने लगभग 2 लाख की राशि रोक रखी थी और रिश्वत के रुपए मिलने के बाद ही जारी करने को कह रहा था।

Advertisment

संबंधित खबरें - Mama Ka Ghar: पूर्व सीएम शिवराज के नए आवास का नाम ‘मामा का घर’, कहा- जनता के लिए सदैव मेरे घर का दरवाजा खुला रहेगा  

इसके बाद इसकी शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की उज्जैन शाखा को की थी। EOW की टीम ने कृषि उपज मंडी के लेखापाल हरीश कुमार वशिष्ठ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: 

Advertisment
mandsaur news MP news ujjain news accountant arrested in mandsaur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें