Advertisment

Accident: तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवार एसआई को मारी टक्कर,मौत

Accident: तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवार एसआई को मारी टक्कर,मौतAccident: Speeding XUV car hit bike rider SI, death

author-image
Bansal News
Accident: तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवार एसआई को मारी टक्कर,मौत

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार देर रात सड़क हादसा हो गया।  इस हादसे में हनुमानगंज थाने में पदस्थ एसआई सुधीर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवार एसआई को टक्कर मारी दी थी, टक्कर लगते ही एसआई कार के बोनट में फस गए। हादसे के बाद भी कार चालक नहीं रूका और एसआई को करीब 200 मीटर तक घसीटता लेकर चला गया। इसके बाद एसआई उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

हनुमानगंज में थे पदस्थ

मृतक इंस्पेक्टर सुधीर मांझी इन दिनों हनुमानगंज थाने में पदस्थ थे। देर रात वह ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान करीब 11 बजे के आस-आस एकांत पार्क के सामने तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही इंस्पेक्टर सुधीर मांझी कार के बोनट में फंस गए। जिसे कार चालक ने करीब 200 मीटर तक घसीट दिया। इसके बाद एसआई उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और घायल एसआई को तत्काल जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया।जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार चालक फरार

हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं जब इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबित इंस्पेक्टर सुधीर की पत्नी भी सबइंस्पेक्टर है और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है। उनकी एक साल की बेटी भी है। वहीं इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

death bhopal MP bhopal news accident todaynews car crimereport shivrajsingh localevent #bhopalcrime aaj ke samchar accident breaking Accident: Speeding XUV car hit bike rider SI Bhopal Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें