Advertisment

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का हुआ भीषण एक्सीडेंट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का हुआ भीषण एक्सीडेंट accident of son of deputy cm keshav prasad maurya vkj

author-image
deepak
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का हुआ भीषण एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है। खबरों के अनुसार एक्सीडेंट जालौन में हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ये जा रही फॉर्च्युनर कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। एक्सीडेंट इतना जोरदार हुआ है कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान फॉर्च्युनर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य भी मौजूद थे।

Advertisment

publive-image

बाल-बाल बचे योगेश मौर्य

हादसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य बाल-बाल बच गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस आलमपुर बाईपास घटना स्थल पर पहुंची। बता दें कि बीते शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। उन्हें सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने चुनाव हराया था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें