इंदौर। जिले के शिप्रा इलाके में एक दुकान में लगातार 8 सिलेंडर फटने से अफरा-तफरा का माहौल पैदा हो गया। इस धमाके में दो लोग घायल भी हो गए। वहीं दुकान की पूरी धमाके में उड़ गई। धमाका इताना तेज था कि दुकान की दीवारें भी गिर गई।
8 सिलेंडरों के फटने से पास की 2 दुकानों में भी आग पहुंच गई। साथ ही एक बिल्डिंग जो घटना स्थल से सटी थी उसे भी त्वरित ही खाली कराया गया। फटने वाले सिलेंडरों में घरेलु के अलावा कॉमर्शियल सिलेंडर भी शामिल थे।
हादसा आज दोपहर करीब 2
आग पर काबू पाने के लिए इंदौर, सांवेर और देवास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए फोम का भी उपयोग किया गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए जिन्हें देवास के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना शहर के शिप्रा इलाके में शुक्रवार दोपहर की है।
री-फीलिंग के दौरान हुआ हादसा
फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। शिप्रा थाना प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया कि लोहार पिपल्या का रहने वाला मनीष पटेल छोटे चूल्हे और बर्तन बेचता है। वह घरेलू गैस के छोटे सिलेंडर बेचता भी है और उनकी री-फीलिंग भी करता है। री-फीलिंग के दौरान ही हादसा हुआ। मनीष और विशाल नवलिया घायल हुए हैं।
लोगों ने कहा अचानक हुआ ब्लास्ट
जिस दुकान में ब्लास्ट हुआ है उसी के पड़ोस में अर्जुन वर्मा की हेयर सैलून की दुकान है। सैलून संचालक का कहना है कि मनीष द्वारा लगभग एक साल से गैस रीफिलिंग का काम किया जा रहा था। आज अचानक ब्लास्ट हो गया। आग इतनी तेज थी की कंट्रोल करना मुश्किल था। सभी पड़ोसी दुकानदार पहुंचे है। उन लोगों को बाहर निकाला। हमारी दुकान में भी काफी नुकसान हुआ है।
दुकान में होती थी अवैध रीफीलिंग
सांवेर एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि इंदौर-भोपाल रोड पर शिप्रा कस्बा है। यहां बाजार के अंदर एक दुकान में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। यहां अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में रीफीलिंग होती थी। विभाग पहले भी ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई कर चुका है। फिर से फूड विभाग जांच कर कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें:
MP Next CM: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तय होगा कौन होगा एमपी का सीएम?
ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ऐव्रेज, इस पिच को मिली ‘अच्छी रेटिंग’
Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार
Vande Bharat Train: राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के टूटे कांच