Advertisment

Accident in Dewas: इंदौर-भोपाल बायपास पर डिवाइडर तोड़ ऑटो से जा टकराया डंपर, दो बच्चों सहित 4 की मौत

Accident in Dewas: मध्यप्रदेश के देवास में इंदौर-भोपाल बायपास पर बुधवार सुबह हुए डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

author-image
Preeti Dwivedi
Accident in Dewas: इंदौर-भोपाल बायपास पर डिवाइडर तोड़ ऑटो से जा टकराया डंपर, दो बच्चों सहित 4 की मौत

देवास। Accident in Dewas: मध्यप्रदेश के देवास में इंदौर-भोपाल बायपास पर बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर जा निकला। इससे दूसरी ओर ऑटो को मारी जोरदार टक्कर में दो बच्चों सहित मां की और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वालों में ऑटो में सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं। तो वहीं डंपर में सवार एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है।

Advertisment

मृतकों में ये शामिल
जानकारी के अनुसार देवास में हुए इस एक्सीडेंट Accident in Dewas में मृतकों में सागर निवासी रानी, उनके दो बच्चों में दो वर्षीय ऋतिक (2) और 3 वर्षीय अंशू शामिल है। तो वहीं डंपर में सवार धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा मृतक रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बब्लू घायल है। घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।

MP Breaking News MP news Accident in Dewas Indore-Bhopal Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें