Advertisment

Radha Ashtami In Barsana: मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी पर हुआ हादसा, सीएम योगी ने जताया दुख

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी मेले के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है।

author-image
Bansal news
Radha Ashtami In Barsana: मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी पर हुआ हादसा, सीएम योगी ने जताया दुख

मथुरा।  उत्तरप्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी मेले के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार राधा जन्मोत्सव के दौरान दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मृत्यु हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। ये दुर्घटना शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुई।

Advertisment

2 श्रद्धालुओं की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है। प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय  श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं। महिला श्रद्धालु को उनके स्वजन व पुलिस सीएचसी ले गए, यहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

सीएचसी के प्रभारी वशिष्ठ ने यह बताया

वहीं सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सीएचसी के प्रभारी डाक्टर मनोज वशिष्ठ ने बताया कि दोनों ही श्रद्धालुओ को यहां मृत लाया गया था। महिला श्रद्धालु मधुमेह से पीड़ित थी।

हालांकि इस घटना को लेकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि भीड़ के दबाव के कारण मौत नहीं हुई है। एक महिला जिनका शुगर लेवल हाई हो गया था और 500 से अधिक पहुंच गया था। इसी कारण मौत की खबर आ रही है। वहीं दूसरे बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था वह चबूतरे पर बैठे थे। सोशल मीडिया पर चल रही खबर सही नहीं है।

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS Highlights: 34 वनडे में शुभमन गिल ने दिखाया अपना दम, भारत 5 विकेट से जीता

DUSU Election 2023 Result: DUSU चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, दोपहर तक आएगा परिणाम

Advertisment

Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi News: कोविड के दौरान गई थी इन 17 वॉरियर्स की जान, अब दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को देगी 1-1 करोड़

Chandrayaan-3 Mission: ISRO ने कहा- प्रज्ञान, विक्रम से नहीं मिल रहा सिग्नल, एक्टिवेट नहीं हुई तो क्या होगा इसरो का अगला कदम

Advertisment
UP News Mathura news 2 people died in Barsana Barsana News Mathura Hadsa Mathura Mein Radhashtami ke dauran hadsa Radhashtami
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें