Itarsi News: जबलपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा होते होते टल गया। बता दें कि जबलपुर रेलखंड पर बागरा तवा के पास एक मालगाड़ी अप ट्रैक से दूसरे डाउन ट्रैक पर पहुंच गई। घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद जबलपुर रूट पर रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया।
बताया गया कि कोयले से भरी मालगाड़ी तकनीकी खराबी की वजह से शाम करीब 5:30 बजे अपलाइन छोड़कर डाउन ट्रैक पर आ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर डाउन ट्रैक पर कोई ट्रेन आ रही होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
इस हादसे से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।घटना के बाद जबलपुर से इलाहाबाद जा रही कई कई ट्रेनों को इटारसी स्टेशन तो वहीं कई ट्रेनों को पिपरिया स्टेशन पर रोकना पड़ा। इस घटना की वजह से यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे लेट हो गई।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
ट्रेन परिचालन में इतनी बड़ी चूक किस स्तर पर हुई है, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जबलपुर मंडल के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसकी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद दोषी पाए गए अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। आशंका है कि चालक दल की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।