Advertisment

Itarsi News: जबलपुर रेलखंड पर टला हादसा, तेज रफ्तार मालगाड़ी अप ट्रैक से डाउन ट्रैक पर पहुंची

Itarsi News: जबलपुर रेलखंड पर टला हादसा, तेज रफ्तार मालगाड़ी अप ट्रैक से डाउन ट्रैक पर पहुंची Itarsi News: Accident averted on Jabalpur railway line, high speed goods train reached down track from up track

author-image
Bansal News
Itarsi News: जबलपुर रेलखंड पर टला हादसा, तेज रफ्तार मालगाड़ी अप ट्रैक से डाउन ट्रैक पर पहुंची

Itarsi News: जबलपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा होते होते टल गया। बता दें कि जबलपुर रेलखंड पर बागरा तवा के पास एक मालगाड़ी अप ट्रैक से दूसरे डाउन ट्रैक पर पहुंच गई। घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद जबलपुर रूट पर रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया।

Advertisment

बताया गया कि कोयले से भरी मालगाड़ी तकनीकी खराबी की वजह से शाम करीब 5:30 बजे अपलाइन छोड़कर डाउन ट्रैक पर आ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर डाउन ट्रैक पर कोई ट्रेन आ रही होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/gWwAFL_AQFf40DA1.mp4"][/video]

इस हादसे से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।घटना के बाद जबलपुर से इलाहाबाद जा रही कई कई ट्रेनों को इटारसी स्टेशन तो वहीं कई ट्रेनों को पिपरिया स्टेशन पर रोकना पड़ा। इस घटना की वजह से यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे लेट हो गई।

Advertisment

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

ट्रेन परिचालन में इतनी बड़ी चूक किस स्तर पर हुई है, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जबलपुर मंडल के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसकी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद दोषी पाए गए अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। आशंका है कि चालक दल की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

MP news indian railway itarsi news big accident averted High speed goods train changed track Itarsi station Jabalpur railway line
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें