MP News: हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हादसे की खबर सामने आई है। ग्वालियर एयरपोर्ट के निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए हादसे से एयरपोर्ट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बता दें कि फॉल सीलिंग का काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया। घायल मजदूर को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह मामला सामने आया है कि मजदूरों से एयरपोर्ट प्रबंधन बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करा रहे थे। घटना के बाद महाराजपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
नव निर्माणाधीन टर्मिनल के निर्माण के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एयरपोर्ट(MP News) में सुविधा बढ़ाने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नव निर्माणाधीन टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी सिलसिले में यहां मजदूर काम कर रहे हैं । तभी अचानक से यह घटना घट गई।
ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का विस्तार करोड़ों रुपये की लागत से हो रहा है, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। बुधवार को यहां निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक से यह घटना सामने आई जो कि एयरपोर्ट प्रबंधन की लापरवाही से हुई है।
संबंधित खबर
Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास
पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
बता दें, एमपी(MP News) में लगातार ऐसे हादसे हो रहे है। अभी पिछले महीने हीं ग्वालियर एयरपोर्ट के निर्माणाधीन बिल्डिंग में केमिकल सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए थे। केमीकल सिलेंडर फटने से कई मजदूर घायल हो गए थे और घायल मजदूरों को फायर अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था ।
ये भी पढ़ें:
China Earthquake: चीन में भूकंप ने मचाई भयंकर तबाही, 116 से ज्यादा लोगों की गई जान
Sehore News: सीहोर के भेरुन्दा में बच्ची से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार