Advertisment

CG Alumina Plant Accident: सरगुजा में एलुमिना प्‍लांट में हॉपर गिरा, दो मजदूर की मौत पांच को निकाला; कई मलबे में दबे

CG Alumina Plant Accident: सरगुजा में एलुमिना प्‍लांट में हॉपर गिरा, दो मजदूर की मौत पांच को निकाला; कई मलबे में दबे

author-image
Sanjeet Kumar
CG Alumina Plant Accident

CG Alumina Plant Accident

CG Alumina Plant Accident: छत्‍तीसगढ़ सरगुजा में बड़ा हादसा हो गया है। जहां मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में कोयले से भरा हॉपर और लगभग 150 फीट बेल्ट गिर गया। इस हादसे में करीब 9 मजदूर दब गए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है। हॉपर के नीचे अभी भी 4 मजदूर दबे हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट (CG Alumina Plant Accident) में सुबह 11 बजे के करीब मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच कोयला से भरा हॉपर नीचे गिर गया। साथ ही हॉपर से बॉयलर तक कोयला ले जाने वाली बेल्ट भी फ्रेम समेत नीचे आ गिरी। इस हादसे में यहां काम कर रहे मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि भूसा लोड करने वाले हॉपर में कोयला भरा जा रहा था।

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में 5 मजदूर बचाए

हादसे के बाद प्‍लांट (CG Alumina Plant Accident) में अफरा-तफरी मच गई, तभी मौके पर मौजूद मजदूरों ने हाइड्रा और जेसीबी समेत अन्‍य मशीनों की मदद ली। इनकी मदद से मलबा हटाया और इसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 5 मजदूरों को बाहर निकाला गया।

दो मजदूरों की हालत गंभीर

रेस्‍क्‍यू करने के बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरगुजा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां 2 मजदूरों को डॉक्‍टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाम मनोज और प्रिंस राज बताए जा रहे हैं। वहीं दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisment

मलबे में तीन से चार मजदूर दबे

कंपनी के प्‍लांट (CG Alumina Plant Accident) में पोकलेन मशीन बुलवाई है। वहीं गैस कटर से लोहे को काटा जा रहा है। साथ ही मलबा भी हटाने का काम किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि मलबे में अभी भी तीन से चार लोग दबे होने की खबर है। जिनका रेस्‍क्‍यू करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म,गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन हुआ लक्ष्‍मी का आगमन

भूसे की जगह हॉपर में भरा कोयला, हादसा

जानकारी मिली है कि हादसे में जो हॉपर गिरा है, उसमें पहले भूसा भरा जाता था। वहीं भूसे से प्लांट (CG Alumina Plant Accident) का बॉयलर चलाया जाता था। 1 सितंबर से इसमें बदलाव कर दिया। जिसमें इस हॉपर में भूसे की जगह कोयला भरा जाने लगा। जहां कोयले से बॉयलर चला रहे थे। जानकारी यह भी मिल रही है कि हॉपर भूसा भरने की क्षमता के अनुसार ही तैयार किया गया था, लेकिन अब उसमें कोयला लोड किया जाने लगा, इससे वह ओवरलोड हो गया और यह बड़ा हादसा हो गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Forest Service Exam Gadbadi: वन सेवा के फीजिकल टेस्‍ट को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को नहीं माना, अपर मुख्‍य सचिव को नोटिस

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें