/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/AC-Caught-Fire-Problem.webp)
AC Caught Fire Problem: इस समय मई का महीना खत्म होने वाला है और नौ तपा चल रहें हैं ऐसे में लोगों के हाल गर्मी से बेहाल हैं।
गर्मी ऐसी पड़ रही है कि लोगों का कूलर, पखें और AC के सामने से हटने का मन नहीं करता है। लोगों का बस चले तो वह दिन भर ठंडी हवा में बैठे रहें।
भारत के ज्यादातर राज्यों में इस समय खतरनाक गर्मी पड़ रही है। भारत की राजधानी दिल्ली का तापमान तो 50 डिग्री के पार पहुंच गया है।
ऐसे में इंसानों के साथ मशीनों जैसे पंखा, कूलर और AC की भी हालत खराब हो रही है ये भी इस गर्मी से ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रहीं है।
बहुत से लोग इस बात से परेशान हैं कि उनका एयर कंडिशनर (AC) बहुत तेजी से ट्रिप हो रहा है यानी बंद हो रहा जिससे कंप्रेसर चालू नहीं हो पा रहा है।
स्प्लिट AC हो या विंडो AC जब तक एसी का कंप्रेसर ऑन नहीं होगा तब तक यह ठंडी हवा नहीं दे सकता है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796097968678097310
बीच-बीच में AC को दें आराम
गर्मी का आलम यह है कि कूलर और AC ने भी हार मान ली है। जिन लोगों के घरों में पंखा और कूलर है वह तो उसी से काम चला रहे हैं, लेकिन जिनके घर में AC लगा हुआ है ऐसे बहुत से लोगों की शिकायत हैं कि उनका AC ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
दोपहर में जैसे ही तापमान बढ़ता है उनका AC काम करना बंद कर देता है। AC टेक्नीशियनों का कहना है कि AC चलाने के दौरान इसे बीच-बीच में 7 से 10 मिनट के लिए बंद करते रहना चाहिए।
ऐसा करने से AC को रेस्ट मिल जाता है और वह आग जैसे खतरों से बच जाता है।
आउटडोर यूनिट पर शेड जरूरी
आपके भी घर या ऑफिस में स्प्लिट AC है। यदि इसके आउटडोर यूनिट पर डायरेक्ट धूप पड़ती है तो इसके वजह से भी कंप्रेसर ठंडा नहीं हो पाता है जिससे AC के खराब होने और काम न करने की समस्या आ जाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/AC-1-859x540.webp)
आपको करना ये होगा कि इसके आउटडोर यूनिट पर शेड लगा दीजिए। जिससे सीधे धूप ने पड़ने की बजह से इसका तापमान 5-6 डिग्री तक कम रहता है।
600 घंटों के बाद कराएं सर्विसिंग
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ac-2-859x540.webp)
AC टेक्नीशियनों का कहना है कि इसे 600 घंटों तक चलाने के बाद हर हालत में आपको AC की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए।
अगर आप बिना सर्विसिंग करवाए AC का यूज करते हैं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है।
साफ जगह सेट करें आउटडोर यूनिट
आउटडोर यूनिट को हमेशा ऐसे जगह पर सेट करें, जिससे उसके हर तरफ करीब 2 फीट की जगह हो। यूनिट के पास गैसोलीन या पेंट जैसी ज्वलनशील सामान को नहीं रखें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें