Advertisment

AC Caught Fire Problem: इस छोटी सी गलती से लग सकती है AC में आग! जानें बचने के आसान तरीके

AC Caught Fire Problem: इस समय मई का महीना खत्‍म होने वाला है और नौ तपा चल रहें हैं ऐसे में लोगों के हाल गर्मी से बेहाल हैं।

author-image
Aman jain
AC Caught Fire Problem: इस छोटी सी गलती से लग सकती है AC में आग! जानें बचने के आसान तरीके

AC Caught Fire Problem: इस समय मई का महीना खत्‍म होने वाला है और नौ तपा चल रहें हैं ऐसे में लोगों के हाल गर्मी से बेहाल हैं।

Advertisment

गर्मी ऐसी पड़ रही है कि लोगों का कूलर, पखें और AC के सामने से हटने का मन नहीं करता है। लोगों का बस चले तो वह दिन भर ठंडी हवा में बैठे रहें।

भारत के ज्‍यादातर राज्‍यों में इस समय खतरनाक गर्मी पड़ रही है। भारत की राजधानी दिल्‍ली का तापमान तो 50 डिग्री के पार पहुंच गया है।

ऐसे में इंसानों के साथ मशीनों जैसे पंखा, कूलर और AC की भी हालत खराब हो रही है ये भी इस गर्मी से ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रहीं है।

Advertisment

बहुत से लोग इस बात से परेशान हैं कि उनका एयर कंडिशनर (AC) बहुत तेजी से ट्रिप हो रहा है यानी बंद हो रहा जिससे कंप्रेसर चालू नहीं हो पा रहा है।

स्प्लिट AC हो या विंडो AC जब तक एसी का कंप्रेसर ऑन नहीं होगा तब तक यह ठंडी हवा नहीं दे सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796097968678097310

बीच-बीच में AC को दें आराम

गर्मी का आलम यह है कि कूलर और AC ने भी हार मान ली है। जिन लोगों के घरों में पंखा और कूलर है वह तो उसी से काम चला रहे हैं, लेकिन जिनके घर में AC लगा हुआ है ऐसे बहुत से लोगों की शिकायत हैं कि उनका AC ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

Advertisment

दोपहर में जैसे ही तापमान बढ़ता है उनका AC काम करना बंद कर देता है। AC टेक्नीशियनों का कहना है कि AC चलाने के दौरान इसे बीच-बीच में 7 से 10 मिनट के लिए बंद करते रहना चाहिए।

ऐसा करने से AC को रेस्‍ट मिल जाता है और वह आग जैसे खतरों से बच जाता है।

आउटडोर यूनिट पर शेड जरूरी

आपके भी घर या ऑफिस में स्प्लिट AC है। यदि इसके आउटडोर यूनिट पर डायरेक्ट धूप पड़ती है तो इसके वजह से भी कंप्रेसर ठंडा नहीं हो पाता है जिससे AC के खराब होने और काम न करने की समस्‍या आ जाती है।

Advertisment

publive-image

आपको करना ये होगा कि इसके आउटडोर यूनिट पर शेड लगा दीजिए। जिससे सीधे धूप ने पड़ने की बजह से इसका तापमान 5-6 डिग्री तक कम रहता है।

600 घंटों के बाद कराएं सर्विसिंग

publive-image

AC टेक्नीशियनों का कहना है कि इसे 600 घंटों तक चलाने के बाद हर हालत में आपको AC की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए।

अगर आप बिना सर्विसिंग करवाए AC का यूज करते हैं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है।

Advertisment

साफ जगह सेट करें आउटडोर यूनिट

आउटडोर यूनिट को हमेशा ऐसे जगह पर सेट करें, जिससे उसके हर तरफ करीब 2 फीट की जगह हो। यूनिट के पास गैसोलीन या पेंट जैसी ज्वलनशील सामान को नहीं रखें।

यह भी पढ़ें-  How to Fix cooler Smell: कूलर में पानी कम होते ही शुरू हो जाता बदबू का दौर, अपनाएं हमारे कुछ टिप्‍स खुशबू से महकेगा घर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें