Accenture Layoff: दुनिया भर की टेक कंपनियों में छंटनी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। वहीं एक बड़ी IT कंपनी एसेंचर(Accenture) ने करीब 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। कंपनी ने इसके पीछे अपनी लागत घटाने का कारण दिया है।
एसेंचर ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि वह अपने वर्कफोर्स में 2.5 प्रतिशत की कमी लाएगी। यानी करीब 19,000 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। हाल में कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय आंकड़े जारी किए हैं। इसमें अनुमान जताया गया है कि उसके सालाना रिवेन्यू और प्रॉफिट में कमी आ सकती है।
कंपनी के सीईओ का कहना है कि एसेंचर साल 2024 में अपनी लागत घटाने के और तरीकों पर ध्यान दे रही है। एसेंचर ने बताया कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनके लिए अलग से 1.2 अरब डॉलर की राशि निकाल कर रख ली गई है।
बता दें कि हाल ही ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दूसरे दौर में 9000 लोगों की छंटनी का ऐलान किया है। पहले चरण को मिलाकर कंपनी ने कुल 18, 000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके अलावा इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है।