ACC Emerging Asia Cup 2023: ACC मेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ने जीत से आगाज किया। इंडिया-A ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में UAE-A को आठ विकेट से हरा दिया। कोलंबो में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान यश धुल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने शुक्रवार को एसीसी पुरुष इमर्जिंग कप के शुरुआती मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ए पर आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 175 रन बनाई और भारत को 176 रन का टारगेट दी। जवाब में भारत 26.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय कप्तान यश ढुल ने शतकीय पारी खेली। वहीं टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला 17 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगा।
UAE की टीम का लेखा-जोखा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई-ए की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 175 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान वलथापा चिंदबरम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वे 107 गेंदों का सामना करते हुए एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। उनके अलावा ओपनर आर्यांश शर्मा ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए।
आर्यांश ने 7 चौके लगाए। मोहम्मद फराजुद्दीन ने 88 गेंदों में 35 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका।
भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 9 ओवरों में 41 रन दिए। नितीश रेड्डी 5 ओवरों में 32 रन दिए और 2 विकेट लिए। मानव सुथार ने 10 ओवरों में 28 रन दिए और 2 विकेट लिए। आकाश सिंह ने 4.3 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया।
भारतीय टीम का लेखा-जोखा
यूएई-ए से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 26.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत के लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। सुदर्शन ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए और आउट हो गए। अभिषेक 19 रन बनाकर आउट हुए।
यश ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए। यश की इस पारी में 20 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं निकिन ने 53 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके लगाए। UAE के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नासीर ने एक-एक विकेट लिए।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल
ACC Emerging Asia Cup, Cricket, ACC U19 Asia Cup, U19, U19 Cricket, UAE Team Emirates, U19 India Team, ACC Emerging Asia Cup 2023, एसीसी इमर्जिंग एशिया कप, क्रिकेट, एसीसी यू19 एशिया कप, यू19, यू19 क्रिकेट, यूएई टीम एमिरेट्स, यू19 इंडिया टीम, एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023