Advertisment

Mahadev Satta App Case: महादेव बुक के ओटीपी सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, ACB ने 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्‍त कर होल्‍ड किए 1.50 करोड़

Mahadev Satta App Case: महादेव बुक के ओटीपी सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, ACB ने 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्‍त कर होल्‍ड किए 1.50 करोड़

author-image
Sanjeet Kumar
Mahadev Satta App Case

Mahadev Satta App Case

Mahadev Satta App Case: महादेव सट्टा ऐप केस में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने बिहार के रोहतास और भिलाई में छापेमार कार्रवाई की है।

Advertisment

इस दौरान एसीबी ने ओटीपी सेंटर्स से 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्‍त किए हैं। इसके साथ ही 1.50 करोड़ रुपए होल्‍ड कर दिए हैं।

एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने महादेव (Mahadev Satta App Case) बुक के ओटीपी सेंटर्स पर कार्रवाई की है। इसमें 1500 सिम कार्ड और 50 मोबाइल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पहले अरेस्‍ट किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले क्‍लू के आधार पर की गई थी। एसीबी के द्वारा इन सभी नंबरों और उनसे जुड़े व्हाट्सएप खाते को बंद किया गया है।

पूछताछ में खुले थे राज

जानकारी मिली है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) के ओटीपी ग्रुप से जुड़े सदस्‍यों को अरेस्‍ट किया गया था। इन तीन सदस्यों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की गई थी। वहीं इससे पहले भी 100 से ज्‍यादा मोबाईल फोन, लैपटॉप और 500 से ज्‍यादा सिम कार्ड बरामद किए गए थे। इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्‍होंने कई क्‍लू दिए। इसके आधार पर ब्यूरो टीम ने रोहतास (बिहार) और भिलाई में छापेमार कार्रवाई की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी: भूपेश बघेल बनाए जा सकते हैं AICC महासचिव, टीएस सिंहदेव को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

सट्टा ऐप के प्रमोशन के नंबर मिले

ACB ने जानकारी दी कि कई सिम कार्ड महादेव बुक व अन्य ऑनलाइन सट्टा (Mahadev Satta App Case) प्लेटफॉर्म के प्रमोशन के लिए नंबर एकत्रित किए गए थे। ये प्रमोशनल नंबरों के रूप में मिले। इन नंबरों के साथ ही व्हाट्सऐप खाते को भी बंद किया जा रहा है। इसके अलावा, महादेव बुक के कई पैनल के डिपॉजिट, विड्रॉल ग्रुप से जुड़े नंबरों को भी बंद किया गया है। साथ ही इन नंबरों से जुड़े बैंक खातों को भी होल्‍ड किया गया है। इसमें करीब 1.50 करोड़ रुपए इन खातों में होल्‍ड हैं।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Mahadev Satta App case Mahadev Satta App STF chhattisgarh Gaming Betting App India Head
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें