Advertisment

ACB Raid In CG: छत्‍तीसगढ़ में ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! पांच अधिकारियों को लाखों की घूस लेते पकड़ा

ACB Raid In CG: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्योरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई घूसखोर अधिकारियों को पकड़ा है।

author-image
aman sharma
ACB Raid In CG: छत्‍तीसगढ़ में ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! पांच अधिकारियों को लाखों की घूस लेते पकड़ा

ACB Raid In CG: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्योरो (ACB) ने चार अलग-अलग स्थानों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने पांच आरोपित रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़े गए।

Advertisment

रिश्वत लेने में अंबिकापुर से सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान, कोंडागांव में जल संसाधन विभाग के ईई टीआर मेश्राम, रायगढ़ में घरघोड़ा के डिप्टी रेंजर मिलन भगत, बिलासपुर में राजस्व विभाग की भू अर्जन शाखा के आरआइ संतोष देवांगन और मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं इन घूसखोर अधिकारियों के बारे में।

कोंडागांव में ईई की 7 लाख की मांग

कोंडागांव में ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालन अभियंता (EE) टीआर मेश्राम को घूस लेते पकड़ा है। एसीबी ने टीआर मेश्राम को पकड़ने के लिए पहले जाल बिछाया था।

फिर मेश्राम को एसीबी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा। आरोपी टीआर मेश्राम ने माकड़ी ब्लाक के ओटेंडा में एनीकट के काम की समय सीमा को बढ़ाने के लिए सात लाख रुपये की डिमांड करी थी। अब मेश्राम को कोंडागांव की विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।

Advertisment

दो अधिकारी निलंबित

एसीबी ने नगर व ग्राम निवेश कार्यालय में सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान और मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव को भी 35 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा। शिकायतकर्ता मोमिनपुरा निवासी वसीम बारी से एसीबी में शिकायत दी थी कि उसके रिश्तेदार की भूमि उपयोगिता का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए दोनों ने रिश्वत मांगी थी। वहीं, रंगे हाथ पकड़े जाने का बाद अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

रायगढ़: डिप्टी रेंजर ने मुर्गे के शिकार करने वाले से की पांच हजार की मांग

रायगढ़ में डिप्टी रेंजर घरघोड़ा रेंज मिलन भगत ने आरोपित जगमोहन मांझी से जंगली मुर्गे के शिकार के एवज पहले तीन हजार रुपये लिए थे और बाद में पांच हजार की और मांग कर रहा था, जिसके बाद आरोपित ने इसकी मामले की शिकायत एसीबी बिलासपुर से की।

Advertisment

एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपए लेते हुए आरोपित डिप्टी रेंजर मिलन भगत को रंगे हाथों हिरासत में ले लिया। आरोपित डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रविधान के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बिलासपुर: आरआई ने किसान से मांगे एक लाख की घूस

एसीबी की टीम ने बिलासपुर से तहसील कार्यालय में आरआई संतोष देवांगन को किसान से एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरआई ने किसान का काम करवाने के एवज में 1 लाख रुपये की मांग की थी। जूना बिलासपुर निवासी संतोष देवांगन की मौजूदा पोस्टिंग फिलहाल भूअर्जन शाखा में है।

किसान ने एसीबी को मिली शिकायत दी थी कि मुआवजे संबंधित प्रकरण के लिए संतोष देवांगन पैसों की मांग कर रहा है। इसके बाद एसीबी की टीम ने संतोष को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाकर आरोपित को कार्यालय से ही रिश्वत की रकम लेते दबोच लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- BJP- Congress में छिड़ा वास्तु विवाद: MP की सियासत से छत्तीसगढ़ में छिड़ी पोस्टर जंग; सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

ये भी पढ़ें- रायपुर में चोर की चतुराई: पहले पुरानी दानपेटी चुराई, बाद में नई रख हुआ फरार; चाबी ने उठाया राज से पर्दा

Advertisment
चैनल से जुड़ें