MP College Academic Calender: उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर कर दिया है।
मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं प्राइवेट कॉलेज (Aided and private colleges) में स्नातक तथा स्नातक को उत्तर कक्षाओं हेतु एकेडमिक कैलेंडर (academic calendar) परिशिष्ट क्रमांक एक एवं परिशिष्ट क्रमांक(addendum number) 2 जारी कर दिया गया है।
वार्षिक पद्धति से प्रदेशभर में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट प्रदेशभर के कॉलेजों में UG की पढ़ाई करते हैं।
कब से कब तक है दिवाली की छुट्टी
शिक्षा सत्र का प्रारंभ 1 जुलाई से होगा । छात्र संघ का गठन सितंबर 2024 में होगा। खेलकूद, NCC, NSS और युवा उत्सव नवंबर 2024 तक आयोजित करने हैं। इसी बीच दीक्षांत समारोह का आयोजन भी करना है।
दीपावली की छुट्टी 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहेगी। स्नेह सम्मेलन, वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण और वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन एवं विमोचन (Redemption) फरवरी 2025 के सेकंड वीक में होगा।
यहां से करें Download
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर (academic calendar) उच्च शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट (official website) पर उपलब्ध है। प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
सिस्टम आपको रीडायरेक्ट (Redirect) करेगा और आपकी स्क्रीन पर हायर एजुकेशन डिपार्मेंट आफ मध्य प्रदेश गवर्नमेंट (Higher Education Department of Madhya Pradesh Government) की official website पर अपलोड किया गया एकेडमिक कैलेंडर (Academic Calender) डिस्प्ले हो जाएगा।