Advertisment

Discount on AC: गर्मी में आपके घर को यह AC रखेगा कूल-कूल, मिल रही तगड़ी छूट

क्लाइमेट चेंज ने सबकी नींद हराम कर रखी है। गर्मी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। गर्मी से राहत के लिए कुछ लोग पहाड़ों पर जा रहे हैं, तो कुछ लोग एसी और कूलर खरीद रहे हैं।

author-image
Bansal news
Discount on AC: गर्मी में आपके घर को यह AC रखेगा कूल-कूल, मिल रही तगड़ी छूट

Discount on AC: क्लाइमेट चेंज ने सबकी नींद हराम कर रखी है। गर्मी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। गर्मी से राहत के लिए कुछ लोग पहाड़ों पर जा रहे हैं, तो कुछ लोग एसी और कूलर खरीद रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे एसी के बारे में बताएंगे, जो आपके बजट के अनुकूल होगा। ये एसी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं या आप अपने नजदीकी मार्केट या रिटेल स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं।
अमेजन पर खरीदें ये बजट एसी
आइए आपको अमेजन पर उपलब्ध दो ऐसी एसी के बारे में बता दें, जो कि न सिर्फ आपके बजट में होगा, बल्कि इसके फीचर्स भी आपको अच्छे लगेंगे। ये विंडो और स्प्लिट दोनों प्रकार की हैं.
विंडो एसी:

Advertisment
  • लॉयड (Llyod) फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी- यह सबसे कम कीमत की एसी है, जिसकी कीमत सिर्फ 25,690 रु. है। यह एसी 1 टन का और इसे 3 स्टार की रेटिंग मिली है, जो अधिक बिजली की खपत नहीं करेगी।
  • अमेज़न बेसिक्स (Amazon Basics) फिक्स्ड स्पीड विंडो एसी- यह अमेजन की अपनी ब्रांड है। यही वजह है की इस एसी कीमत कम है। इसकी कीमत 25,790 हैं। यह एसी भी 1 टन की है, जिसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: PIB Fact Check: भारत में क्या अगले महीने लग सकता है लॉकडाउन? जानें वायरल दावे की सच्चाई?
स्प्लिट एसी की-

  • गोदरेज (Godrej) कन्वर्टिबल कूलिंग, इन्वर्टर स्प्लिट एसी AC यह एसी 1 टन की है और इसको 3 स्टार की रेटिंग के साथ 5-इन-1 टेक्नोलॉजी भी है. इसकी कीमत  सिर्फ 29,490 रूपए है।
  • हायर (Haier) इन्वर्टर स्प्लिट एसी- यह 1 टन की एसी है और इसको 3 स्टार की रेटिंग मिली है, इसकी कीमत 31,990 रू. है ।
Advertisment

यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Army Truck Fire: अचानक आर्मी ट्रक में आग लगने से हुआ हादसा ! 4 जवान के शहीद होने की खबर

फ्लिपकार्ट पर खरीदें ये बजट एसी
आइए अब बात आती है दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट में मिल रहे, वैसी एसी के बारे में जिन पर भारी छूट मिल रही है

  • वोल्टास (Voltas) का 1 टन की विंडो एसी की कीमत 27,380 रूपए है और इसकी रेटिंग 3 स्टार मिली है।
  • ब्लू स्टार (Blue Star) विंडो एसी भी 1 टन का है और इसको 4 स्टार की रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 29990 रूपए  हैं।
  • वोल्टास (Voltas) स्प्लिट इन्वर्टर एसी 1 टन का है और इसको भी 3 स्टार रेटिंग ,मिली है जिसकी कीमत 29950 रूपए  हैं।
  • व्हर्लपूल (Whirlpool) स्प्लिट इन्वर्टर 6th सेंस टेक्नोलॉजी एसी मार्किट में नई आयी है. यह 4-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग एसी है और साथ ही यह लेटेस्ट 2023 मॉडल है इसकी कीमत मात्र 30,990 रूपए  हैं।
Advertisment

ओ जनरल ( O General) के एसी में भी मिल भारी छूट

अगर आप भी इस भीषड़ गर्मी से बचने के लिए अपने घर AC लाने का सोच रहे है तो आपके लिए O General window AC सबसे बेस्ट रहेगा। खरीदने से पहले  कुछ चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। इससे आपको बंपर फायदा होने वाला है। साथ ही O General AC का मतलब है कि आपको कूलिंग को लेकर तो कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। ऐसे में अब तो आपको डिस्काउंट भी मिल रहा है तो ये ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।

ओ जनरल एसी पर कौन-कौन बैंक दे रही डिस्काउंट

ओ जनरल 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी (O General 1.5 Ton 3 Star Window AC) को आप फ्लिपकार्ट(Flipkart)  से ऑर्डर कर सकते हैं। इस विंडो एसी की कीमत 42,100 रुपए है और आप इसे 3% डिस्काउंट के बाद 40,799 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। SBI क्रेडिट कार्ड (EMI Transaction) करने पर 10% का तुरंत डिस्काउंट मिल सकता है। और भी कई बैंको द्वारा फायदेमंद ऑफर दिए जा रहे है।

ओ जनरल एसी के क्या है फायदे

कंपनी की तरफ से आपको 1 साल की वारंटी भी मिलने वाली है और साथ में 10 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिल रही है और 5 साल पीसीबी पर वारंटी मिलेगी। पीसीबी पर वारंटी आपको तब ही मिलेगी जब आप इस एयर कंडीशनर को कंपनी से ही इनस्टॉल कराये।

Advertisment

इंस्टालेशन चार्जेज डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा फ्री भी किया जाता है और चार्जेज भी एप्लीकेबल होते है तो इस बारे में आपको डिस्ट्रीब्यूटर से क्लियर करना होगा। स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। लेकिन इसकी कूलिंग को लेकर तो आपको सोचने की भी जरूरत नहीं है। अन्य ब्रांड की तरह ही आपको O General में भी पावर सेविंग की गारन्टी मिलेगी।

3 स्टार होने की वजह से 15% तक बिजली की भी बचत करता है। साथ ही इसे रिपेयर करना भी आसान हो जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस एसी को खरीदते हैं।

ये भी पढें:

Summer School Holiday Big Breaking: 21 अप्रैल से सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित ! जानिए किस राज्य में हुआ फैसला

CUET PG 2023 : 5-12 जून तक आयोजित होगा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ! NTA ने दी जानकारी

MP News: देश के 12 जिलों में बुरहानपुर नंबर वन; कलेक्टर भव्‍या मित्‍तल को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

ac discount Split AC Window AC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें