/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
मिलान, 10 जनवरी (एपी) एसी मिलान ने सिरी ए फुटबॉल लीग में पहली हार के बाद वापसी करते हुए रेलीगेशन का खतरा झेल रहे टोरिनो को 2-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी बढ़त में इजाफा किया।
एक दशक में पहले लीग खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे मिलान के लिए राफेल लियो और फ्रेंक केसी ने गोल दागे।
इस जीत से एसी मिलान (40 अंक) ने शहर के अपने प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान पर चार अंक की बढ़त बना ली है। इंटर मिलान को रविवार को तीसरे स्थान पर चल रहे रोमा का सामना करना है।
एक अन्य मुकाबले में अटलांटा ने बेनेवेंटो को 4-1 से हराया। अटलांटा की ओर से जोसिप इलिसिच, राफेल टोलोई, डुआन जापटा और लुई मुरियल ने गोल दागे जबकि बेनेवेंटो की ओर से एकमात्र गोल मार्को साउ ने किया।
एपी सुधीर
सुधीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें