Advertisment

एसी मिलान ने टोरिनो को हराया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मिलान, 10 जनवरी (एपी) एसी मिलान ने सिरी ए फुटबॉल लीग में पहली हार के बाद वापसी करते हुए रेलीगेशन का खतरा झेल रहे टोरिनो को 2-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी बढ़त में इजाफा किया।

Advertisment

एक दशक में पहले लीग खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे मिलान के लिए राफेल लियो और फ्रेंक केसी ने गोल दागे।

इस जीत से एसी मिलान (40 अंक) ने शहर के अपने प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान पर चार अंक की बढ़त बना ली है। इंटर मिलान को रविवार को तीसरे स्थान पर चल रहे रोमा का सामना करना है।

एक अन्य मुकाबले में अटलांटा ने बेनेवेंटो को 4-1 से हराया। अटलांटा की ओर से जोसिप इलिसिच, राफेल टोलोई, डुआन जापटा और लुई मुरियल ने गोल दागे जबकि बेनेवेंटो की ओर से एकमात्र गोल मार्को साउ ने किया।

Advertisment

एपी सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें