Advertisment

Indore To Bhopal Bus : भोपाल से इंदौर के बीच एक साल तक फ्री सफर की घोषणा!

Indore To Bhopal Bus : भोपाल से इंदौर के बीच एक साल तक फ्री सफर की घोषणा! AC Electric Bus Service Between Indore to Bhopal vkj

author-image
deepak
Indore To Bhopal Bus : भोपाल से इंदौर के बीच एक साल तक फ्री सफर की घोषणा!

Indore To Bhopal Bus : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इंदौर के बीच एक साल के लिए बिना किसी शुल्क के सफर करने का मौका दिया जा रहा है। जीं हां भोपाल से इंदौर चलने वाली इलेक्ट्रिक बस में यह मौका दिया जा रहा है। 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों को एक लकी ड्रा का फॉर्म भरना होगा। लकी ड्रा के बाद इंदौर और भोपाल शहरों के करीब 1500 यात्रियों के नाम घोषित किए जाएंगे। जीतने वाले यात्री को एक साल तक के लिए भोपाल से इंदौर के बीच इलेकिट्र बस का सफर पूरी तरह मुफ्त रहेगा।

Advertisment

बस में रहेंगी बस होस्टेज तैनात

आपको बता दें कि देश में पहली बार ऐसी बस सेवा शुरू की गई है, जिसमें आप प्लेन में सफर की फीलिंग ले सकते हैं। इंदौर-भोपाल के लिए शुरू की गई एसी इलेक्ट्रिक बस सर्विस में आपको सीट से लेकर खान-पान की सुविधा मिलेगी। इस बस में आपको प्लेन में सफर करने का अहसास होगा। इस इलेक्ट्रिक लग्जरी बस में एयर होस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेज तैनात की गई हैं। जो बेल बजाते ही सर्विस के लिए हाजिर हो जाती हैं। ब्रेकफास्ट, पेय पदार्थ की डिमांड करने पर चलती बस में ही वो उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसके अलावा भी आपको किसी तरह की मदद की जरुरत हो, तो बस होस्टेज उन्हें हरसंभव मुहैया कराने की कोशिश करेंगी।

hindi news MP news indore Electric Buses AC electric bus AC Electric Bus Service Between Indore to Bhopal bhopal indore ac bus bhopal indore bus bhopal indore bus service bhopal indore electric bus bhopal indore electric bus details bhopal indore electric bus interiors bhopal indore fare bhopal indore journey bhopal to indore bhopal to indore bus bhopal to indore by road bhopal to indore electric bus electric bus indore First time in India AC electric bus service indore bhopal bus indore bhopal ellobus Indore to Bhopal indore to bhopal bus indore to bhopal by car specialty of AC electric bus service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें