Indore To Bhopal Bus : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इंदौर के बीच एक साल के लिए बिना किसी शुल्क के सफर करने का मौका दिया जा रहा है। जीं हां भोपाल से इंदौर चलने वाली इलेक्ट्रिक बस में यह मौका दिया जा रहा है। 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों को एक लकी ड्रा का फॉर्म भरना होगा। लकी ड्रा के बाद इंदौर और भोपाल शहरों के करीब 1500 यात्रियों के नाम घोषित किए जाएंगे। जीतने वाले यात्री को एक साल तक के लिए भोपाल से इंदौर के बीच इलेकिट्र बस का सफर पूरी तरह मुफ्त रहेगा।
बस में रहेंगी बस होस्टेज तैनात
आपको बता दें कि देश में पहली बार ऐसी बस सेवा शुरू की गई है, जिसमें आप प्लेन में सफर की फीलिंग ले सकते हैं। इंदौर-भोपाल के लिए शुरू की गई एसी इलेक्ट्रिक बस सर्विस में आपको सीट से लेकर खान-पान की सुविधा मिलेगी। इस बस में आपको प्लेन में सफर करने का अहसास होगा। इस इलेक्ट्रिक लग्जरी बस में एयर होस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेज तैनात की गई हैं। जो बेल बजाते ही सर्विस के लिए हाजिर हो जाती हैं। ब्रेकफास्ट, पेय पदार्थ की डिमांड करने पर चलती बस में ही वो उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसके अलावा भी आपको किसी तरह की मदद की जरुरत हो, तो बस होस्टेज उन्हें हरसंभव मुहैया कराने की कोशिश करेंगी।