Advertisment

ABVP पदाधिकारी ने सब्जी व्यापारी को पीटा: भिलाई में उधारी नहीं देने पर साथियों के साथ डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

ABVP Official Beats Vegetable Trader: ABVP पदाधिकारी ने सब्जी व्यापारी को पीटा, भिलाई में उधारी नहीं देने पर साथियों के साथ मिलकर सब्जी विक्रेता की डंडों से की पिटाई, अब मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है

author-image
BP Shrivastava
ABVP Official Beats Vegetable Trader

ABVP Official Beats Vegetable Trader: छत्तीसगढ़ के भिलाई में ABVP पदाधिकारी मिहिर जायसवाल ने कुछ साथियों के साथ मिलकर बीच बाजार में एक सब्जी व्यापारी की लात-घूंसों और डंडों से जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

इस तरह विवाद बढ़ा

publive-image

सब्जी व्यापारी अमित कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वो आकाशगंगा में थोक सब्जी बेचने का व्यवसाय करता है। उसका राजनांदगांव के एक व्यापारी सौरभ जायसवाल से पिछले 6 महीने से व्यापार चल रहा था। सौरभ पर 2.87 लाख की उधारी है। 18 जनवरी 2025 की रात सौरभ और सब्जी उधार लेने के लिए आया, तो अमित ने पिछली उधारी की याद दिलाते हुए और उधार देने से मना कर दिया।

उधारी देने से मना करने पर लड़कों को लेकर आया

publive-image

इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। फिलहाल तो सौरभ, अमित को देख लेने की धमकी देकर चला गया, लेकिन फिर 10-15 मिनट बाद सौरभ 15-20 लड़कों को लेकर दुकान पर आ धमका। इस दौरान उसके साथ एबीवीपी का पदाधिकारी मिहिर जायसवाल भी आया हुआ था

मारपीट से अमित घायल

जिसके बाद लड़कों ने अमित की लात-घूंसों और डंडों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसके नाक और सिर पर गहरी चोटें आई हैं। सुपेला थाना पुलिस ने मामले में सौरभ जायसवाल, अमित सिंह ठाकुर, आयुष यादव, मिहिर जायसवाल, ऋतिक राय और नमन अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_745928" align="alignnone" width="1021"]publive-image मारपीट करने वाले आरोपी आयुष यादव, मिहिर जायसवाल और रितिक राय।[/caption]

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में 10-15 लड़के अमित सिंह को डंडे से बुरी तरह मार रहे हैं। अमित नीचे गिरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में BJP को बड़ा झटका: निकाय चुनाव से पहले सुकमा में बीजेपी के 18 नेताओं ने दिया इस्तीफा

Advertisment

झगड़े में सोने का ब्रेसलेट और चेन गायब

सब्जी व्यापारी अमित सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान सोने का ब्रेसलेट और सोने की चेन कहीं गिर गई। वो अभी तक नहीं मिली है। उसका कहना है कि उसने सुपेला पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन टीआई ने उसे FIR में नहीं लिखा है। अमित का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। उस पर दोबारा भी अटैक हो सकता है।

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP के 10 मेयर कैंडिडेट्स की प्रोफाइल, 5 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशियों को टिकट, इनमें 2 MA पास

Chhattisgarh Nikay Chunav BJP Candidates

Chhattisgarh Nikay Chunav BJP Candidates: छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रविवार, 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 5 महिला और 5 पुरुष कैंडिडेट को टिकट दी है। इनमें अधिकांश कैंडिडेट्स पढ़े-लिखे हैं। 2 प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट और 5 ग्रेजुएट हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
durg news ABVP Official Beats Vegetable Trader ABVP Official Beats Vegetable Trader Bhilai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें