ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नर्मदापुरम में गुरुवार को कलेक्टर के खिलाफ सड़क पर उतर गई। जिला प्रशासन के मुखिया का पुतला अभाविप ने विरोध जताया। नर्मदा कॉलेज में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर का पुतला को लेकर रैली निकाली। फिर कॉलेज गेट पर सड़क पर बैठ गए। जहां रघुपति राघव राजा राम के भजन करने लगे।
सूचना मिलते ही एसडीएम मोहिनी शर्मा, एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, कोतवाली टीआई विक्रम रजक और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व विद्यार्थी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और भजन गाए। अंतिम में बीच सड़क पर अभाविप ने स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में जिला प्रशासन के मुखिया का पुतला फूंका।
कलेक्टर नीरज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के कलेक्टर नीरज सिंह का पुतला लेकर प्रदर्शन किया और चूड़ी पहनकर डांस करने के नारे लगाए। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद रही। सत्ताधारी पार्टी की यह परिषद कुछ दिनों से अपनी मर्यादा पार कर प्रदर्शन कर रही है।
यहां बता दें कि पिछले दिनों कॉलेज की बायोमेट्रिक मशीन निकाल कर प्रदर्शन के दौरान तोड़ी गई थी, लेकिन इस पर प्रबन्धन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाया। नतीजा आज कलेक्टर को चूड़ी पहनकर डांस करने के नारे लगाए गए। बताया जा रहा है कि कलेक्टर इन छात्रों मिले नहीं। इस बात का गुस्सा इस प्रदर्शन से निकाला गया।