Advertisment

रतलाम के गालीबाज SDM, किसानों को दी गालियां, रोकने पर बोले-'मैं तो 25 गालियां दूंगा'

Gaalibaaz SDM of jaora: किसानोंं को गाली देते हुए एसडीएम का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जावरा के एसडीएम किसानों को गाली दे रहे हैं

author-image
Bansal news
रतलाम के गालीबाज SDM, किसानों को दी गालियां, रोकने पर बोले-'मैं तो 25 गालियां दूंगा'

   हाइलाइट्स

  • किसानों को समझाने पहुंचे थे एसडीएम
  • किसान प्यार से बात करने की करते रहे अपील
  • एसडीएम का गाली देते हुए वीडियो वायरल
Advertisment

Gaalibaaz SDM of Jaora: रतलाम जिले के जावरा तहसील के SDM अनिल भाना का गाली देने का एक वीडियो सामने आया है. VIDEO  में SDM किसानों को गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं. किसानों ने जब उन्हें रोकन की कोशिश की  तो एसडीएम (Gaalibaaz SDM of Jaora) बोले कि मैं तो 25 गालियां दूंगा. 

   किसान करते रहे प्यार से बात करने की अपील

दरअसल किसानों ने रेलवे दोहरीकरण के काम को रुकवा दिया था. किसान नए अंडरपास और ज्यादा मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच किसानों को समझाने लिए SDM वहां पहुंचे.इसी दौरान किसानों से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया. SDM ने कहा कि मैं 25 गालियां दूंगा. मुझ से तमीज से रहना.मुझे जानते नहीं हो. एसडीएम ने एक किसान को धमकी भरे लहजे में कहा कि समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा.

   ये भी पढ़ें : MP Interim Budget 2024: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत, 12 फरवरी को डिप्टी सीएम देवड़ा करेंगे पेश

Advertisment

   SDM बोले- कोई गाली-गलौज नहीं की

वहीं मामले को लेकर SDM अनिल भाना का कहना है कि मैंने किसी प्रकार की कोई गाली-गलौज नहीं की. मेरे साथ रेलवे का भी अमला था. किसानों को समझाया तो वे अपशब्द कहने लग. वहां पर गांव के सरपंच भी थे. मुआवजा भी डबल दिया जा रहा है. जो VIDEO सामने आया है, उसके पहले भी कुछ हुआ होगा.

   किसानों ने रुकवाया रेलवे का काम 

बड़ायला चौरासी में रतलाम-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को 9 km दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है. रेलवे ने गुड्स यार्ड और वहां तक बनाए जाने वाले एप्रोच रोड,के  दोहरीकरण के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहण की है. किसान अब ज्यादा मुआवजे की मांग को लेकर काम रुकवा रहे हैं. 

Bansal News ratlam news mpnews Gaalibaaz SDM in ratlam Gaalibaaz SDM of jaora SDM abuse to farmer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें