Advertisment

CG News: अबूझमाड़ की मलखंभ टीम इंडियाज गॉट टैलेंट के सेमीफाइनल में पहुंची, अब आगे 8 टीमों से होगा मुकाबला

प्रदेश का मलखंब खेल अब इंडियाज गॉट टैलेंट तक पुहंच चुका है। छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने कार्यक्रम के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: अबूझमाड़ की मलखंभ टीम इंडियाज गॉट टैलेंट के सेमीफाइनल में पहुंची, अब आगे 8 टीमों से होगा मुकाबला

रायपुर। प्रदेश का मलखंब खेल अब इंडियाज गॉट टैलेंट तक पुहंच चुका है। यहां पर छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने कार्यक्रम के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisment

अब प्रदेश की टीम का 8 अन्य दलों के साथ मुकाबला होगा।

टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी

इस दस सदस्यों की टीम में मनोज प्रसाद, पारस यादव, नरेंद्र गोटा, फूलसिंह, युवराज सोम, राकेश कुमार वरदा, राजेश कोर्राम, राजेश सलाम, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, सुरेश पोटाई, समीर सोरी, अजमद फरीदी, शुभम पोटाई नामक खिलाड़ी शामिल हैं।

अबूझमाड़ इलाके की है टीम

मलखंभ की यह टीम छत्तीसगढ़ के नक्सलवादी इलाके बस्तर संभाग में आने वाले नारायपुर जिले से आती है।

नारायणपुर में अबूझमाड़ यह टीम खेला करती थी। जो आज पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।

Advertisment

टीम की हो रही सराहना

सीमित संसाधनों को बावजूद भी इस टीम के खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और आज ये अपने हुनर का प्रदर्शन बड़े मंच पर कर रहे हैं।

इंडियाज गॉट टैलेंट के जज बादशाह और किरन खेर इस टीम से काफी प्रभावित हुए और खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की।

बादशाह और किरण खेर ने की तारीफ

प्रदेश की मलखंब टीम को शो के जज बादशाह और किरण खेर ने इनके प्रदर्शन से खुश होकर इनकों खेल का सालाना खर्च भी दिया है।

Advertisment

बीते 2 अक्टूबर को ही टीम के कोच मनोज प्रसाद और पारस यादव को 6 लाख का चेक दिया गया था।

शो के जज बादशाह ने कही ये बात

इस दौरान बादशाह ने टीम की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का वादा भी टीम के खिलाड़ी से किया उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो आप मुझे याद कीजिएगा।

मैं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल देखने के साथ नारायणपुर अबूझमाड़ जरूर घूमने आऊंगा।

Advertisment

आपकी पूरी टीम व बच्चे बहुत मेहनती हैं। इन्हें आगे बढ़ाना चाहिए, मैं यही कामना करता हूं कि छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के साथ अबूझमाड़, नारायणपुर छत्तीसगढ़ विकास की ओर आगे बढ़े और देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। हम सभी आपके साथ हैं।

पदाधिकारियों ने जताया आभार

अबूझमाड़ मलखंब अकादमी नारायणपुर व छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के समस्त पदाधिकारियों ने किरन खेर, बादशाह, इंडियाज गाट टैलेंट, फ्रीमेंटल इंडिया व सोनी टेलीविजन को आभार प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें:

Vastu Tips: तिजोरी रखते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का MP दौरा, क्षेत्र की पिछली जीत को बरकरार रखने की कोशिश

Khubkala Benefits: बुखार में खूबकला का सेवन करना होता है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे खाएं

Open Petrol Pump: अब आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप, जानें क्या है तरीका और कितना आएगा खर्च

Places to visit in Kashmir: अगर चाहते हैं पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा फ़ील, तो घूमिए कश्मीर में इन 4 जगहों पर

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, इंडियाज गॉट टैलेंट, अबूझमाड़ की मलखंभ टीम, मलखंभ छत्तीसगढ़, Raipur News, Chhattisgarh News, India's Got Talent, Malkhamb Team of Abujhmad, Malkhamb Chhattisgarh

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ India's Got Talent Malkhamb Chhattisgarh Malkhamb Team of Abujhmad अबूझमाड़ की मलखंभ टीम इंडियाज गॉट टैलेंट मलखंभ छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें