Advertisment

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को करारा झटका: अबूझमाड़ में 7 महिला सहित 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 70 लाख का था इनाम

Abujhmad Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 7 महिला नक्सलियों समेत 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया। इन पर कुल ₹70 लाख का इनाम था।

author-image
Shashank Kumar
CG Abujhmad Naxalite Surrender

CG Abujhmad Naxalite Surrender

CG Abujhmad Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक और बड़ी सफलता दर्ज हुई है। अबूझमाड़ जैसे लंबे समय से नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वालों में 7 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल मिलाकर ₹70 लाख का इनाम घोषित था।

Advertisment

माड़ डिवीजन से जुड़े थे सभी नक्सली

पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी नक्सली अबूझमाड़ के माड़ डिविजन से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से कई डिप्टी कमांडर स्तर के थे और कंपनी नंबर 6 जैसे महत्वपूर्ण नक्सली इकाइयों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई, सघन सर्च ऑपरेशन और लगातार बन रहे सुरक्षा शिविरों ने नक्सलियों पर दबाव इतना बढ़ा दिया कि उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।

[caption id="attachment_911352" align="alignnone" width="1182"]CG Abujhmad Naxalite Surrender CG Abujhmad Naxalite Surrender[/caption]

सरकार की पुनर्वास नीति का दिख रहा असर

राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता, सुरक्षित आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और रोज़गार जैसे लाभ मिलते हैं। यही वजह है कि अब नक्सली संगठन के अंदर भी यह चर्चा का विषय बन गया है कि हिंसा छोड़कर सामान्य जीवन बेहतर विकल्प है। इस नीति के तहत सरेंडर करने वाले पूर्व नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

Advertisment

अबूझमाड़ में बदला माहौल

कभी नक्सलियों का अभेद्य गढ़ माने जाने वाला अबूझमाड़ अब बदल रहा है। हाल ही में यहां दो नए पुलिस बेस कैंप बनाए गए हैं, जिससे सुरक्षा बलों की पहुंच उन गांवों तक हो गई है, जहां पहले सिर्फ नक्सलियों का नियंत्रण था। अब वहां पर स्कूल खुल रहे हैं, सड़कें बन रही हैं और ग्रामीणों में सरकार और सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा बढ़ रहा है।

नक्सलियों के मन में डर और जनता में भरोसा 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार कार्रवाई और मौजूदगी से नक्सलियों में डर और असहायता की भावना घर कर गई है। वहीं, आम जनता अब पुलिस और प्रशासन को सहयोग देने लगी है। यही कारण है कि नक्सलियों के खिलाफ खुफिया इनपुट मजबूत हुए हैं और ऑपरेशनों की सफलता दर बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित जिले की सूची में बालाघाट को डाउनग्रेड किया: CM यादव ने कहा- मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलवाद मुक्त करेंगे

Advertisment

2026 तक नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य अब और करीब

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का लक्ष्य है कि 2026 तक राज्य को पूरी तरह नक्सलमुक्त बना दिया जाए। अब तक की प्रगति और आत्मसमर्पण की घटनाएं बताती हैं कि यह लक्ष्य अब दूर नहीं है। अबूझमाड़ जैसे इलाके में इस प्रकार की बड़ी सफलता न केवल रणनीतिक रूप से अहम है, बल्कि यह एक सकारात्मक संदेश भी देती है कि हिंसा छोड़कर बदलाव की राह अपनाना संभव है।

ये भी पढ़ें:  सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाले का खुलासा: दुकान में 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

Abujhmad Naxalites surrender Chhattisgarh Naxal-free campaign
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें