Advertisment

CG News: अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट’ का खिताब, ईनाम के तौर पर कार सहित मिली इतनी राशि

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने इंडियाज गॉट टैलेंट’ का 10वां सीजन जीत लिया है। इस सीजन में मलखंभ खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत

author-image
Agnesh Parashar
CG News: अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट’ का खिताब, ईनाम के तौर पर कार सहित मिली इतनी राशि

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने इंडियाज गॉट टैलेंट’ का 10वां सीजन जीत लिया है। इस सीजन में मलखंभ खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। शो जज रहे बादशाह , किरण खैर और शिल्पा ने शेट्टी ने भी इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

Advertisment

इस साल के विनर रहे इस ग्रुप को शो के आयोजकों की तरफ से एक कार मारुति सुजुकी अर्टिगा सहित 20 लाख रुपये की इनामी धनराशि दी गई है।

सीएम बघेल ने दी शुभकानाएं

बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर अकादमी को शुभकामनाएं देते हुए जनता से इन्हें वोट देने की अपील की थी।

नागालैंड महिला बैंड, जीरो डिग्री, रागा फ्यूजन, गोल्डन गर्ल्स और द आर्ट जैसे कई परफार्मिंग ग्रुप इस शो का हिस्सा थे, लेकिन अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला।

Advertisment

सीएम बघेल ने खिलाड़ियों के पक्ष में की थी अपील

100 से अधिक देशों के खेल प्रेमियों के दिलों में सुमार हमारे छत्तीसगढ़ की माटी के लाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले "इंडियाज गॉट टैलेंट शो" के फाइनल मुकाबले में 28 एवं 29 अक्टूबर को अपनी धमाकेदार मलखंब (मलखंभ) के हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के माध्यम से खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।

प्रतियोगिता में उन्हें विजेता बनने के लिए सभी प्रदेशवासियों के आशीर्वाद स्वरूप अधिक से अधिक वोट की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय स्तर के मंच पर छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जीतने के लिए, हमारे प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने के लिए, छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाने के लिए सभी प्रदेशवासियों से विनम्र अपील है कि सोनी लिव एप को डाउनलोड या अपडेट कर हमारे हुनरबाजों के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करें और अपने अड़ोस-पड़ोस, रिश्तेदारों, यार-दोस्तों को भी वोट करवाने की अपील करें।

Advertisment

अब अमेरिका में दिखाएंगे अपना हुनर

हम सभी ने इंडियाज गाट टैलेंट जीतने के लिए काफी मेहनत की थी। सभी के सामूहिक प्रयास और प्रदेशवासियों के आशीर्वाद, दुआ से आखिरकार हम खिताब जीतने में कामयाब रहे। जैसे ही हमारे जीतने की घोषणा हुई, सभी खुशी से उछल पड़े। हमारी आंखों में आंसू आ गए।

इस कामयाबी को जीवनभर नहीं भूलेंगे। अब हमारी कोशिश है कि अमेरिका में होने वाले गाट टैलेंट शो में भाग लेकर अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सकें।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Advertisment

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

छत्तीसगढ़ न्यूज, अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी, इंडियाज गॉट टैलेंट’ विनर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, Chhattisgarh News, Abujhmad Malkhamb Academy, India's Got Talent winner, Chief Minister Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Abujhmad Malkhamb Academy India's Got Talent winner अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी इंडियाज गॉट टैलेंट’ विनर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें