Advertisment

MP News: हायरसेकंडरी स्कूल के अभाव में 20 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, छात्राएं परिजनों के साथ दे रही धरना

जिले के ग्रामीण इलाके में मिडिल और हायरसेकंडरी स्कूल बनाने की मांग को लेकर गांव के छात्र-छात्राएं के साथ परिजन भी धरने पर बैठे गए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: हायरसेकंडरी स्कूल के अभाव में 20 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, छात्राएं परिजनों के साथ दे रही धरना

हरदा। जिले के ग्रामीण इलाके में मिडिल और हायरसेकंडरी स्कूल बनाने की मांग को लेकर गांव के छात्र-छात्राएं के साथ परिजन भी धरने पर बैठे गए हैं। मिडिल और हायरसेकंडरी स्कूल के अभाव में 20 छात्राओं को अपनी पढ़ाई छोड़ना पड़ती है। छात्राओं का कहना है कि गांव में कक्षा 5वी तक ही स्कूल है।

Advertisment

मिडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए हमे गांव से 5 km दूर रतातलाई गांव जाना पड़ता है। आवारा मावली तत्व हमें परेशान करते है। कई बार छेड़खानी की घटाए भी हो चुकी है। जिसकी शिकायत भी की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 छात्र-छात्राए धरने पर बैठें

शिक्षा के क्षेत्र में हरदा जिले के साथ साथ मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने की बात करने वाले कृषिमंत्री कमल पटेल के गृह ग्राम रतातलाई से महज 5 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम खरदना के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर अपने परिजनों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है।

publive-image

 5 km दूर जाना पड़ता है स्कूल के लिए

छात्राओं का कहना है कि गाँव मे कक्षा 5वी तक ही स्कूल है और मिडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए हमे गांव से 5 km दूर रतातलाई गांव जाना पड़ता है जोकि जोखिम भरा है जंगल का इलाका होने के कारण रास्ता सूना होता है और आवारा मावली तत्व हमें परेशान करते है कई बार छेड़खानी की घटाए हो चुकी है जिसकी शिकायते भी की गई हमें स्कूल जाने में डर लगता है।

Advertisment

कई लड़कियों ने छोड़ी पढ़ाई

इसी डर के कारण कई लड़कियों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है हम आगे पढ़ना चाहते है इसलिए हम हमारी पढ़ाई लिखाई छोड़कर यहां धरने पर बैठे है। हमारी मांग है कि हमारे गांव में ही मिडिल और हायरसेकंडरी तक स्कूल बनाया जाए अभी कम से कम मिडिल स्कूल के शिक्षक पदस्थापना कर मिडिल स्कूल शुरू किया जाए जबतक हमारी मांग पूरी नही होती हम सभी लोग धरने पर बैठे रहेंगे।

स्कूली बच्चों के धरने की जानकारी मिली थी हम गाँव मे जाकर स्थिति देखी है हमने बच्चों और ग्रामीणों से बात कर सांजेय है और शाला उन्नयन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज है जब शासन से आदेश होगा हम आगे की कार्यवाही करेंगे।

शिक्षकों ने लगवाए जय भीम के नारे

सिंगरौली के सीएम राइजिंग स्कूल में भारत माता की जय की जगह पर  शिक्षकों ने जय भीम के नारे लगवाए गए है। बताया गया कि स्कूल में प्रार्थना के बाद भारत माता की जय के नारे नहीं लगवाए गए है। बल्कि शिक्षकों ने छात्रों से जबरन जय भीम के नारे लगवाने की कोशिश की इसकी शिकायत जब जिला कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

भारत में 5000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Lava Yuva 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Babugosha Health Benefits: बिना छिले भी खा सकते है आप बाबूगोशा, नाशपाती की तरह देता है अनेको स्वास्थ्य फायदे

Congress screening committee: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा, MP-CG में इन्हें बनाया चेयरमैन

Advertisment

Gyanvapi Survey Update: हाईकोर्ट ने मस्जिद के ASI सर्वे की दी इजाजत, कुछ शर्ते की लागू होने की कही बात

MP News: सौ से ज़्यादा ग्रामीणों ने वन अमले पर किया हमला, डिप्टी रेंजर से ही छीनी बंदूक, जानिए पूरा मामला

MP news मप्र न्यूज Singrauli News harda news सिंगरौली न्यूज़ हरदा न्यूज Dharna Pradshan Village Ratatlai ग्राम रतातलाई धरना प्रर्दशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें