/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/millitant.jpg)
मेदिनीनगर। पलामू जिले से फरार प्रतिबंधित झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक उग्रवादी को शनिवार की सुबह बिहार और झारखंड पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान औरंगाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। सूत्रों के मुताबिक, पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र निवासी नवीन जी उर्फ नरेश राम (35 )को खुफिया सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के बेनी में उस वक्त दबोचा गया, जब वह उक्त गांव में आ रहा था।
हुसैनाबाद अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि फिलहाल उग्रवादी से गहन पूछताछ हो रही है और इस दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। प्रकाश के अनुसार, गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ हुसैनाबाद के अलावा कई थानों में नक्सली वारदातों के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें