Advertisment

Archery World Cup: अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप में भारत को स्वर्ण दिलाया...

अभिषेक वर्मा ने आज यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण 3 में कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया।

author-image
Bansal news
Archery World Cup: अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप में भारत को स्वर्ण दिलाया...

नई दिल्ली। अभिषेक वर्मा ने आज यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण 3 में कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया। पहले दिन कांस्य प्ले-ऑफ में एक टीम के रूप में विफल रहने के बाद, दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी ने व्यक्तिगत फ़ाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ईरान के एस्माईल एबादी के खिलाफ 148-145 के स्कोर को समाप्त करने के लिए अपनी बढ़त बनाए रखी।

Advertisment

बाहर रहने के बाद वापसी

इंचियोन 2014 एशियाई खेलों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के स्वर्ण और व्यक्तिगत स्पर्धा के रजत पदक विजेता 33 साल के वर्मा ने शनिवार को फाइनल में अमेरिका के जेम्स लुट्ज को 148-146 से हराया। विश्व कप के कई बार के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा शुरुआती दो चरण से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे थे।

हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

उन्होंने इससे पहले रोमांचक व्यक्तिगत फाइनल में दुनिया के नंबर एक तीरंदाज और शीर्ष वरीय नीदरलैंड के माइक क्लोसेर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आठवें वरीय वर्मा ने इसके बाद अंतिम चार के मुकाबले में ब्राजील के लुकास अब्रेयू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वर्मा का यह तीसरा व्यक्तिगत विश्व कप स्वर्ण पदक है।

Cyclone Biparjoy: LIC ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए रियायतों की घोषणा की

Advertisment

2021 पेरिस चरण के बाद पहला स्वर्ण

यह 2021 पेरिस चरण के बाद उनका पहला स्वर्ण है। उन्होंने अपना पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक पोलैंड के रॉक्लॉ में 2015 में जीता था। वह विश्व कप के व्यक्तिगत वर्ग में दो रजत और एक कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं।

रिकर्व मिश्रित टीम भी कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेगी। टीम ने फ्रांस और नीदरलैंड को 6-0 के समान अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसे कोरिया के खिलाफ 3-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम कांस्य पदक के लिए चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

ये भी पढ़े :

Bobby Deol Dance Video: बॉबी ने भतीजे की शादी में लगाई आग, पत्नी संग किया रोमांटिक डांस

Advertisment

Sikkim Bad Weather: प्रदेश में तीन दिनों से भारी बारिश ने सड़कें की बंद, 2400 पर्यटक भी फंसे

Guna News: भानु किरार ने पीएससी में चयनित होकर गुना का नाम किया रोशन

CG News: छत्तीसगढ़ में पुलिसवालों ने बनाई ‘आजाद जनता पार्टी’, 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़ंगे

Breaking News ब्रेकिंग न्यूज recent update हालिया अपडेट abhishek verma archery word cup won the match in archery तीरंदाजी विश्व कप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें