नई दिल्ली। किसानों के समर्थन में इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala Resigns ) ने विधायक पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार उनका इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का समर्थन करते हुए अभय चौटाला ने अपना इस्तीफा दिया है। बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
सीट हो गई खाली
अभय चौटाला खुद पिछले कई दिनों से फील्ड में हैं और इन कानूनों का विरोध कर रहे हैंA कई जिलों में तो विभिन्न विधायकों का विरोध हो चुका है] लेकिन अभय चौटाला एकमात्र ऐसे विधायक हैं] जिन्हें किसानों व लोगों का व्यापक समर्थन हासिल हो रहा हैA अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद सीट खाली हो गई है.