Advertisment

Abhay Singh Chautala Resigns : विधायक ने दिया इस्तीफा, किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था ऐलान

author-image
Bansal News
Abhay Singh Chautala Resigns : विधायक ने दिया इस्तीफा, किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था ऐलान

नई दिल्ली। किसानों के समर्थन में इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala Resigns ) ने विधायक पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार उनका इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का समर्थन करते हुए अभय चौटाला ने अपना इस्तीफा दिया है। बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

Advertisment

सीट हो गई खाली
अभय चौटाला खुद पिछले कई दिनों से फील्ड में हैं और इन कानूनों का विरोध कर रहे हैंA कई जिलों में तो विभिन्न विधायकों का विरोध हो चुका है] लेकिन अभय चौटाला एकमात्र ऐसे विधायक हैं] जिन्हें किसानों व लोगों का व्यापक समर्थन हासिल हो रहा हैA अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद सीट खाली हो गई है.

announces over resigns Abhay Singh Chautala Abhay Singh Chautala news Abhay Singh Chautala Resigns FARM favor of farmers movement Haryana Vidhan Sabha Laws Nodes MLA resigns Resigns news Resigns: Abhay Singh Chautala नेता अभय चौटाला विधायक पद से दिया इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें