Advertisment

Azam Khan News: रामपुर जेल से हरदोई जेल पहुंचे अब्दुल्‍ला, सीतापुर जाएंगे आजम खां, सात-सात वर्ष की म‍िली है सजा

हरदोई। सपा नेता पूर्व मंत्री आजम खां के पुत्र व स्वार सीट से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला कारागार पहुंच गए हैं।

author-image
Bansal news
Azam Khan News: रामपुर जेल से हरदोई जेल पहुंचे अब्दुल्‍ला, सीतापुर जाएंगे आजम खां, सात-सात वर्ष की म‍िली है सजा

हरदोई। सपा नेता पूर्व मंत्री आजम खां के पुत्र व स्वार सीट से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला कारागार पहुंच गए हैं। वहीं आजम खां को सीतापुर जेल भेजा गया है। उन्हें शाहजहांपुर की तरफ से पुलिस सीतापुर लेकर गई है। बता दें क‍ि अब्‍दुल्‍ला आजम को दो जन्‍म प्रमाण पत्र के मामले में सात  की सजा हुई है।

Advertisment

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को फिर सीतापुर की जेल भेज दिया गया है, जबकि अब्दुल्ला को हरदोई भेजा है। प्रशासन को शनिवार की रात शासन का आदेश मिला। इसके बाद सुबह 4:50 बजे दोनों को रामपुर जेल से सीतापुर और हरदोई ले जाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला हरदोई की जेल पहुंच गए हैं, जबकि आजम खां सीतापुर पहुंचने वाले हैं। आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को रामपुर की जेल में ही रखा गया है। इन तीनों को 18 अक्टूबर को अदालत ने अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा सुनाई थी।

इसी मामले में तीनों ने 26 फरवरी 2020 को अदालत में समर्पण किया था। तब भी तीनों को सीतापुर की जेल भेजा गया था। तजीन फात्मा 10 माह, अब्दुल्ला 23 माह और आजम खां सवा दो साल बाद जमानत पर छूट सके थे।

Advertisment
UP News uttar pradesh news Rampur news hardoi news azam khan Hardoi Jail hardoi-state
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें