Aadhar Card Updation: हम सबके लिए आधार कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज बन गया है। इसके साथ हमारा मोबाइल नंबर लिंक होना भी काफी अहम है। क्योंकि उसी नंबर पर ही हमारें सारे ओटीपी जाते हैं। कई बार हमरा अपना पुराना नंबर बदल जाता है और हमें उसे चेंज कराना होता है। आधार से फोन नंबर को जोड़ने या अपडेट करने का प्रोसेस काफी आसान है। हालांकि, कई लोगों को इसका कंफ्यूजन होता है कि यह काम ऑनलाइन होता है या फिर ऑफलाइन। साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इसके लिए पैसे कितने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Mango Testing Tips: कैसे पहचानें, आम खट्टा है या मीठा, ये है तरीका
मोबाइल नंबर कैसे बदलें
कई लोग अपना मोबाइल नंबर खो देते हैं और फिर उन्हें आधार में नंबर चेंज कराना होता है। अगर आपने एक नए मोबाइल नंबर पर स्विच किया है तो आप इसे UIDAI के डेटाबेस में अपडेट करवा सकते हैं। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका जानने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 : अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर में जाएं।
स्टेप 2 : आधार अपडेट/करैक्शन फॉर्म भरें।
स्टेप 3 : आधार कार्ड इग्ज़ेक्यटिव को फॉर्म दें। आपके बायोमैट्रिक सत्यापन के साथ आपका नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4 : आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी।
स्टेप 5 : आपको आधार कार्ड सेंटर से ऐक्नालिज्मन्ट स्लिप देगा। इसमें अपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) है। इस नंबर के जरिए आप अपने अपडेट के रिक्वेस्ट को चेक कर सकते हैं।
स्टेप 6 : आधार कार्ड के डेटाबेस में 90 दिनों के अंदर मोबाइल नंबर अपडेट करें।
यह भी पढ़ें:G20 Summit Meeting 2023: आज श्रीनगर में होगी G20 समिट बैठक, श्रीनगर में तैयारियां जारी
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का शुल्क
आधार में अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने या अपडेट करने के लिए आवेदक को आधार एनरोलमेंट/ अपडेट केंद्र में जाने पर 50 रुपये बतौर शुल्क देना होगा। जितनी बार आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे, हर बार आपको 50 रु. बतौर शुल्क देना होगा। हर बार अपडेट के लिए रिक्वेस्ट करने पर शुल्क लिया जाता है। हालांकि, यदि एक साथ कई जानकारी को अपडेट करना होता है, तो आवेदक से इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।
ये भी पढ़ें: