Advertisment

Aarya Season 3 Review: एक बार फिर पहले से खतरनाक बनकर लौटी आर्या, सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

आर्या के तीसरे सीजन के साथ सुष्मिता सेन की धमाकेदार वापसी हुई है जहां पर एक्ट्रेस इस बार की कहानी में बेहद खतरनाक और खूंखार अवतार में नजर आई है।

author-image
Bansal News
Aarya Season 3 Review: एक बार फिर पहले से खतरनाक बनकर लौटी आर्या, सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Aarya Season 3 Review: बॉलीवुड फिल्मों के अलावा वेबसीरीज का जलवा जहां पर बरकरार है वहीं पर आर्या के तीसरे सीजन के साथ सुष्मिता सेन की धमाकेदार वापसी हुई है जहां पर एक्ट्रेस इस बार की कहानी में बेहद खतरनाक और खूंखार अवतार में नजर आई है।

Advertisment

जानिए कैसी है आर्या के तीसरे सीजन की कहानी

आपको बताते चलें, दूसरे सीजन के बाद से इस सीजन की कहानी आगे बढ़ती है जहां पर आर्या अपने बच्चों की सुरक्षा की खातिर यहीं रुक गयी है और ड्रग ऑपरेशन को पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले लिया है, लेकिन परिवार के इस काले धंधे के अलावा कई दुश्मन भी आर्या को विरासत में मिले हैं, जो उसके रास्ते की बधाएं बनते रहते हैं।

इसके अलावा अपने बिजनेस को संभालने के साथ दुश्मनों की खबर लेनी है इसके लिए जंग जीतने के लिए आर्या को किन बाधाओं से गुजरना पड़ता है इन सभी मोड़ को दिखाया गया है।

जानिए कैसा है इस सीजन का स्क्रीनप्ले

यहां पर इस सीजन के स्क्रीन प्ले को लेकर बात करें तो, शो की स्क्रिप्टिंग खुशबू राज, अमित राज ने की है तो वहीं पर अनु सिंह चौधरी ने अतिरिक्त लेखन किया है। आम तौर पर क्रिमिनल सीरीज एक वक्त के बाद सेट ढर्रे पर चलनी लगती हैं। आर्या भी इससे अछूती नहीं है, मगर स्क्रीनप्ले और संवादों के जरिए यह कमजोरी पता नहीं चलती।

Advertisment

जानिए कैसा रहा किरदारों का अभिनय

आपको इस सीजन में आर्या यानि सुष्मिता सेन आर्या के किरदार में काफी दमदार नजर आ रही है यों कहें एक्ट्रेस की प्रजेंस इस किरदार को ज्यादा हाईलाइट कर रही है। आर्या के पीछे पड़े एसीपी खान के किरदार में विकास कुमार अपना असर छोड़ते हैं। इससे पहले विकास ने काला पानी में बेहतरीन काम किया था। ड्रग डीलर नंदिनी के रोल में इला अरुण की इस सीजन में एंट्री दिलचस्प है।

इसके अलावा अन्य किरदारों में सिकंदर खेर और इंद्रनील सेनगुप्ता का काम उल्लेखनीय रहा। चर्चित सीरीजों के एक सीजन को दो भागों में रिलीज करने की परम्परा ओटीटी स्पेस में शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

Elon Musk: मस्क ने जकरबर्ग को दिया एक अरब डॉलर का ऑफर, फेसबुक का नाम बदलने की कही बात

Advertisment

IND vs SL: विराट कोहली ने ‘माय नेम इज लखन’ पर किया डांस, देखिए स्टेडियम का वीडियो

JEE MAIN 2024 : JEE मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन

Today History: आज ही के दिन अंतरिक्ष में भेजा गया था पहला जानवर, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Advertisment

Aarya Season 3 Review, Aarya 3 Review, Sushmita Sen, Sushmita Sen As Aarya Sarin, Disney Plus Hotstar, Aarya 3 On Disney+ Hotstar

Sushmita Sen Disney Plus Hotstar Aarya 3 On Disney+ Hotstar Aarya 3 Review Aarya Season 3 Review Sushmita Sen As Aarya Sarin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें