Advertisment

Aaron Finch: घुटने की सर्जरी से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कहा- भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में रहेंगे उपलब्ध

Aaron Finch: घुटने की सर्जरी से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कहा- भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में रहेंगे उपलब्ध Aaron Finch: Australian captain recovering from knee surgery, said - will be available in the practice match against India

author-image
Bansal News
Aaron Finch: घुटने की सर्जरी से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कहा- भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में रहेंगे उपलब्ध

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच अगस्त में हुई घुटने की सर्जरी से समय से पहले ही उबर गये हैं जिससे वह 20 अक्टूबर को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप अभ्यास मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे। शुरू में फिंच की आस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर) और भारत (20 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में उपलब्धता पर संशय जताया जा रहा था।

Advertisment

फिंच ने क्या कहा?

उन्होंने गुरूवार को टूर्नामेंट से पूर्व वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, यह (घुटना) ठीक है। मुझे लगता है कि सर्जरी के बाद कल इसे नौ हफ्ते हो जायेंगे। इसलिये सब कुछ ठीक से चल रहा है। यह निर्धारित समय से शायद दो हफ्ते पहले ही है। ’’ फिंच ने दोहराया कि डेविड वार्नर टी20 विश्व कप के लिये तैयार होंगे जिन्हें खराब फार्म के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई चरण के आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था।

वार्नर बेहतर खिलाड़ी हैं

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले कई वर्षों में हमने वार्नर को दुनियाभर की टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा है, वह काफी बेहतर खिलाड़ी है। मुझे उसकी तैयारियों को लेकर कोई परेशानी नहीं है। ’’ आस्ट्रेलियाई टीम 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगी।

aaron finch aaron finch 156 highlights hd aaron finch 2021 aaron finch australia aaron finch batting aaron finch biography aaron finch car aaron finch family aaron finch highest score aaron finch income aaron finch ipl aaron finch ipl batting aaron finch lifestyle aaron finch lifestyle 2021 aaron finch net worth aaron finch rcb aaron finch sixes aaron finch t20 aaron finch vaping aaron finch wife aaron finch world cup cricketer aaron finch finch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें