Advertisment

AArogya Setu-COWIN App: कोरोना ही नहीं अब हर बीमारी के लिए इस्तेमाल होगा हेल्थ प्लेटफॉर्म ! घर बैठे मिलेगी सुविधा

कोरोना के समय में आपने सबसे ज्यादा आरोग्य सेतु और CoWIN डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तो किया होगा हेल्थ की जानकारी के लिए।

author-image
Bansal News
AArogya Setu-COWIN App: कोरोना ही नहीं अब हर बीमारी के लिए इस्तेमाल होगा हेल्थ प्लेटफॉर्म ! घर बैठे मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। कोरोना के समय में आपने सबसे ज्यादा आरोग्य सेतु और CoWIN डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तो किया होगा हेल्थ की जानकारी के लिए। क्या आपको पता है अब ये दोनों प्लेटफॉर्म स्वास्थ्य से जुड़ी सभी अपडेट और सुविधाओं के लिए भी कारगार होगे। जी हां इसमें हाल ही में बदलाव हुआ है जिसमें आपको घर बैठे इलाज और वैक्सीनेशन की जानकारी मिल जाएगी और वो भी एक क्लिक पर।

Advertisment

NHA के अधिकारी ने बताया

आपको बताते चलें कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार डॉक्टरों, फार्मास्यूटिकल्स, डायग्नोस्टिक्स, हेल्थ रिकॉर्ड के लिए इन दोनों ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाली है। यानि की अब आपके लिए हर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर अब मिल जाएगी। इसमें अब भारत की अन्य स्वास्थ्य चिंताओं को दूर करने के लिए आरोग्य सेतु एप को मॉडिफाई किया जा रहा है. इसमें अब लोगों को अस्पताल में सरकारी अस्पताल में ओपीडी के लिए नंबर लगाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसके जरिए वे घर बैठे ही अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और स्कैन कर ओपीडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

सभी टीकाकरण के लिए काम करेगा COWIN

आपको बताते चलें कि, जहां पर कोरोना के सभी डोज और वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार का COWIN एप का करता है वहीं पर अब भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इस एप का इस्तेमाल किया जाएगा। सके अलावा CoWIN को फिर से तैयार किया जा रहा है, ताकि इसमें पोलियो समेत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में कवर किए गए अन्य 12 अनिवार्य टीकों का पता लगाने और प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर सकें। इसके अलावा भारत के स्वास्थ्य ढांचा को मजबूत बनाने के लिए प्रतिदिन 4.5 लाख कार्ड बनाने की वर्तमान दर को बढ़ाकर 10 लाख आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को टेक्नोलॉजी के जरिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर है।

covid19 coronavirus CoWIN aarogya setu aarogya aarogya setu app aarogya setu app privacy aarogya setu app registration aarogya setu app vaccine registration aarogya setu failing aarogya setu new update aarogya setu vaccine registration arogya setu arogya setu app arogya setu app use in tamil arogya setu app vaccine registration arogya setu tamil covid vaccine registration with aarogya setu app download aarogya setu app how to update vaccination status in aarogya setu app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें